ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023: दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 2 किमी तक लगी लंबी लाइन - महाशिवरात्रि 2023

आज शिवरात्रि का महापर्व है. इसके मद्देनजर गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भगवान के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी से तरह मुसतैद है.

Mahashivratri 2023
Mahashivratri 2023
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 7:59 PM IST

दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. महाशिवरात्री के मौके पर मंदिर के बाहर देर रात 12:00 बजे से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. श्रद्धालु हर हर महादेव और बम भोले का जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. इसके अलाेवे मंदिर के आसपास सिविल डिफेंस के 350 वालंटियर भी मौजूद हैं.

दरअसल, प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की मान्यता काफी अधिक है, जिसके चलते दिल्ली एनसीआर के लोग ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत से भी श्रद्धालुओं का हुजुम यहां जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर की मान्यता काफी पुरानी है, कहा जाता है कि प्राचीन काल में यहां दशानन रावण के पिता ने पूजा अर्चना की थी. वहीं रावण ने यहां अपना दसवां शीर्ष भगवान भोलेनाथ के चरणों में अर्पित किया था. इसके साथ ये भी बताया गया है कि प्राचीन काल में मंदिर वाली जगह पर एक टीला हुआ करता था. जहां गाय स्वयंभू दूध देती थी, वहीं पर भगवान दूधेश्वर महादेव स्थापित हैं.

बता दें हर साल कि तरह इस बार भी मंदिर को महाशिवरात्रि के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया है, इस बार वृंदावन के फूलों से दूधेश्वर नाथ महादेव को सजाया गया है. हिंदू पंचांग में महाशिवरात्रि का दिन को बेहद खास बताया गया है. इस दिन देशभर के श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर वर्त रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: इस मंदिर में पूजा कर पांडवों की पूरी हुई थी मुराद, जानें मंदिर का इतिहास

गौरतलब है कि इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं. शिव पुराण के मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि का ये महापर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तारीख को मनाया जाता है, आज ही के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ था. इसके आलावे पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान शिव ने इसी पावन रात्रि को संरक्षण और विनाश का भी रचना किया था.

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. महाशिवरात्री के मौके पर मंदिर के बाहर देर रात 12:00 बजे से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. श्रद्धालु हर हर महादेव और बम भोले का जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. इसके अलाेवे मंदिर के आसपास सिविल डिफेंस के 350 वालंटियर भी मौजूद हैं.

दरअसल, प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की मान्यता काफी अधिक है, जिसके चलते दिल्ली एनसीआर के लोग ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत से भी श्रद्धालुओं का हुजुम यहां जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर की मान्यता काफी पुरानी है, कहा जाता है कि प्राचीन काल में यहां दशानन रावण के पिता ने पूजा अर्चना की थी. वहीं रावण ने यहां अपना दसवां शीर्ष भगवान भोलेनाथ के चरणों में अर्पित किया था. इसके साथ ये भी बताया गया है कि प्राचीन काल में मंदिर वाली जगह पर एक टीला हुआ करता था. जहां गाय स्वयंभू दूध देती थी, वहीं पर भगवान दूधेश्वर महादेव स्थापित हैं.

बता दें हर साल कि तरह इस बार भी मंदिर को महाशिवरात्रि के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया है, इस बार वृंदावन के फूलों से दूधेश्वर नाथ महादेव को सजाया गया है. हिंदू पंचांग में महाशिवरात्रि का दिन को बेहद खास बताया गया है. इस दिन देशभर के श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर वर्त रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: इस मंदिर में पूजा कर पांडवों की पूरी हुई थी मुराद, जानें मंदिर का इतिहास

गौरतलब है कि इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं. शिव पुराण के मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि का ये महापर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तारीख को मनाया जाता है, आज ही के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ था. इसके आलावे पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान शिव ने इसी पावन रात्रि को संरक्षण और विनाश का भी रचना किया था.

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

Last Updated : Feb 18, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.