ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को शनिवार को दिल्ली में सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 10:12 PM IST

सम्मान समारोह का आयोजन

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरु की गई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता आये थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कांग्रेस महासचिव व पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला. आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए.

अनवर ने कहा कि यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-जागरण का काम कर रही है. इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए सभी वर्गों के लोग एक साथ आए. यह यात्रा भारत की एकता, सांस्कृतिक विविधता और भारत वासियों के अविश्वसनीय धैर्य का उत्सव रही.

कार्यक्रम के संयोजक बंटी खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी नेता एकजुट हैं. जहां-जहां से भी भारत जोड़ो यात्रा गुजरी है, वहां कांग्रेस ने चुनाव जीता है. कर्नाटक की स्थिति उठाकर देख लीजिए, वहां कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. लोगों के लिए कांग्रेस ही सबसे अच्छी पार्टी है. इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट व साथ मिलकर देश को मज़बूत करना था.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा 12 राज्यों से होकर गुज़री और जम्मू-कश्मीर में समाप्त हुई थी. यात्रा 136 दिनों के विस्तार में लगभग 4 हजार से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय की थी. इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, सांसद अब्दुल खालिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : Delhi flood: मंत्री आतिशी के आरोपों का राजस्व सचिव ने दिया जवाब, बताया राजनीति से प्रेरित!

सम्मान समारोह का आयोजन

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरु की गई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता आये थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कांग्रेस महासचिव व पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला. आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए.

अनवर ने कहा कि यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-जागरण का काम कर रही है. इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए सभी वर्गों के लोग एक साथ आए. यह यात्रा भारत की एकता, सांस्कृतिक विविधता और भारत वासियों के अविश्वसनीय धैर्य का उत्सव रही.

कार्यक्रम के संयोजक बंटी खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी नेता एकजुट हैं. जहां-जहां से भी भारत जोड़ो यात्रा गुजरी है, वहां कांग्रेस ने चुनाव जीता है. कर्नाटक की स्थिति उठाकर देख लीजिए, वहां कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. लोगों के लिए कांग्रेस ही सबसे अच्छी पार्टी है. इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट व साथ मिलकर देश को मज़बूत करना था.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा 12 राज्यों से होकर गुज़री और जम्मू-कश्मीर में समाप्त हुई थी. यात्रा 136 दिनों के विस्तार में लगभग 4 हजार से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय की थी. इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, सांसद अब्दुल खालिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : Delhi flood: मंत्री आतिशी के आरोपों का राजस्व सचिव ने दिया जवाब, बताया राजनीति से प्रेरित!

Last Updated : Jul 15, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.