नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के फ्री सफर को लेकर AAP पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को ये मालूम था कि बीजपी इसे अटकाएगी इसलिए उन्होंने ऐसा वादा किया. ये सिर्फ AAP की प्रलोभन, झूठ और लालच की राजनीति है.
जेपी अग्रवाल कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को पता था कि ये योजना लागू होने वाली नहीं है. इसीलिए उन्होंने महिलाओं से प्रलोभन, झूठ और लालच वाला वादा किया.
सीएम केजरीवाल की नीयत पर उठाए सवाल
दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली में फ्री मेट्रो यात्रा की सेवा पर सीधे तौर पर सवाल उठाए और आम आदमी पार्टी की नीयत पर सवाल दागा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को शुरू से ही पता था कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की इस तरह की फ्री स्कीमों को लागू नहीं होने देगी.
इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को प्रलोभन दिया ताकि चुनाव के समय ना सिर्फ महिलाओं के वोटों का फायदा उठाया जा सके बल्कि अपनी पार्टी का वोट बैंक भी बढ़ाया जा सके.
कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि दोनों पार्टियां फ्री मेट्रो यात्रा के मुद्दे पर अपनी-अपनी राजनीति कर रही हैं किसी को भी आम जनता की नहीं पड़ी, ना ही किसी ने जनता के लिए कुछ किया है, ना करेंगे.
दिल्ली की जनता पिछले साढ़े 4 साल के लंबे समय से विकास का इंतजार कर रही है जो शीला दीक्षित सरकार की 15 साल के कार्यकाल के बाद थम गया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में दोनों पार्टियां सिर्फ राजनीति करने में लगी हैं. किसी को भी दिल्ली वालों की कोई परवाह नहीं है.
फ्री मेट्रो यात्रा स्कीम रही है विवादों में
कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी बसों और मेट्रो में फ्री यात्रा कराने का ऐलान किया. जिसके लिए उन्होंने राजधानी दिल्ली के लोगों की राय भी जानी. इसके लिए एक सर्वे भी कराया गया.
लेकिन इस योजना में कई अड़चनें आती दिख रही हैं, क्योंकि मेट्रोमैन कहे जाने वाले ई श्रीधरन ने बकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस योजना को कैंसिल करने की अपील की है. ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने सुझाव दिया है कि अगर दिल्ली सरकार महिलाओं को फ्री यात्रा देनी चाहती है तो उन्हें सब्सिडी के आधार पर फ्री यात्रा दे और जो उनकी यात्रा पर आने वाला खर्च सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दे.
इस पर आप के नेता सौरभ भारद्वाज का बयान आया और उन्होंने कहा कि वो हर तरह के सुझावों का स्वागत करते हैं लेकिन जो सुझाव मेट्रो मेन ने दिए हैं उन्हें लागू करना बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड है. महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए इस तरह की फ्री स्कीम को लागू किया जा रहा है.