नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सरेआम हथियार के बल पर कार लूटकर फरार हो रहे हैं. ऐसा ही एक कार लूट का सनसनीखेज मामला बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में सामने आया है. हथियारबंद बदमाशों ने शाम 6 बजे के आसपास एक शख्स से उसकी सेलेरो गाड़ी लूटकर फरार हो गए. जिनसे कार लूटी गई उनका नाम अनिल कुमार है, वह दिल्ली सरकार में फार्मासिस्ट के पद पर काम करते हैं.
अनिल के बड़े भाई डॉ. नरेश कुमार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता है. उन्होंने इस मामले की सूचना दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी ट्वीट करके दी है. उन्होंने बताया कि रात 9 बजे के आसपास पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच में पता चला कि दो बाइक पर चार बदमाश आए थे. उन्होंने गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. जब अनिल खेत से निकलकर गाड़ी में बैठकर वापस घर जाने वाले थे. उसी दौरान अचानक बदमाश उनके पास पहुंचे और सिर पर हेलमेट मारा.
यह भी पढ़ेंः मेथाक्लोवन के साथ नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार, साल 2019 में 3 महीने के वीजा पर आया था भारत
उन्होंने बताया कि पिस्टल निकालकर डराने की कोशिश की और उन्हें गाड़ी से नीचे उतार लिया. इसी बीच उसके दूसरे साथी गाड़ी में बैठकर गाड़ी को स्टार्ट कर लिया और फिर सभी वहां से फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान अनिल कुमार ने बदमाशों का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए.
यह वारदात नेशनल हाईवे से हिरण कूदना जाने वाले मेन रोड पर हुई है. अनिल कल खेत देखने आए थे. गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके खेत में पानी डलवाने गए और उसके बाद जब वह वापस घर जाने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे तब उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.