नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निगम चुनाव से पहले नेताओं ने दल बदलने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस के नगर निगम में पार्षद रहे जाकिर सैफी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. जाकिर सैफी को जिला प्रभारी, पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने पार्टी का फटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई.
प्रदेश प्रवक्ता तरूणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों और कार्यप्रणाली को देखते हुए आप पार्टी की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर को आदर्श मानकर सबसे निचले तबके के व्यक्ति को भी मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है. गाजियाबाद की राजनीति के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे.
AAP करेगी सफाई की उचित व्यवस्था: जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव आम पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. चुनाव में आप हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ के मुद्दे लेकर मौदान में उतरेगी. देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया. अब निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोलंबिया विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनाई जाएगी सर्वोदय विद्यालय की बिल्डिंग: केजरीवाल
जाकिर सैफी आम आदमी पार्टी से प्रभावित: जाकिर सैफी ने कहा जनता की समस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ वह लगातार आवाज उठाते हैं. कई पार्टी के लोगों ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सिपाहियों के संघर्ष से प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हुए हैं. हालांकि सैफी से जब सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया. उनका जबाव था कि आप जिस प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारेगी वह उसका समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल बोले- हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने, जानें क्या है पूरा मामला