नई दिल्ली: अयोध्या में चल रहे जमीन विवाद का निर्णय सुप्रीम कोर्ट से आ चुका है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने विभिन्न इलाकों में कड़े बंदोबस्त किए हैं. इन सबके बीच शनिवार शाम को खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक दिल्ली-6 के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त करने के लिए निकले. उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की.
अयोध्या विवाद को लेकर शुक्रवार से ही पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए थे. सभी जिला के डीसीपी को निर्देश दिए गए थे कि वो अपने-अपने इलाके में पुलिस की ज्यादा से ज्यादा मौजूदगी सड़कों पर रखें. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की 26 कंपनियों को तैनात किया गया है. ऐसी जगह पर पुलिस बल को ज्यादा रखा गया है जहां पर विभिन्न समुदाय के लोग रहते हैं.
सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर
इन सबके बीच शनिवार शाम को हालात का जायजा लेने और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने के लिए खुद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक दिल्ली-6 में निकले. उन्होंने चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद इलाके में पैदल गश्त की और वहां लोगों से मुलाकात भी की. उन्होंने यहां रहने वाले प्रमुख लोगों से बातचीत कर उन्हें आपसी भाईचारा कायम रखने की सलाह दी. इस दौरान उनके साथ विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
ड्रोन से भी रखी जा रही नजर
दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन से भी नजर रख रही है. ऐसे इलाकों में छतों पर भी ड्रोन से छानबीन की जा रही है ताकि वहां पर किसी प्रकार का संदिग्ध सामान न रखा हो. इसके साथ ही लोगों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार से भी गलत संदेश न फैलाया जा सके.