ETV Bharat / state

कोरोना ने फीका किया तीज का रंग, दिल्ली हाट में नहीं कोई रौनक

कोरोना के प्रकोप ने इस बार हरियाली तीज का रंग फीका कर दिया है. तीज को लेकर बाजारों में हर साल दिखने वाली रौनक पूरी तरह गायब है. ऐसा ही हाल दिल्ली हाट का है. जहां पहले तीज के मौके पर काफी चहल-पहल रहती थी अब वो गायब हो गई है.

colors of teej festival is not seen at delhi haat due to corona pandemic
तीज के त्यौहार के रंग को कोरोना ने किया फीका
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:59 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण त्यौहारों की रौनक भी फीकी पड़ गई है. हर साल तीज के मौके पर दक्षिणी दिल्ली स्थित आईएनए दिल्ली हाट में मेले का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार यह कार्यक्रम दिल्ली हाट में आयोजित नहीं हुआ है. और तो और हरियाली तीज को लेकर किसी भी प्रकार की चहल-पहल दिल्ली हाट में इस बार देखने को नहीं मिल रही है.

तीज के त्यौहार के रंग को कोरोना ने किया फीका


सभी कार्यक्रम हुए रद्द

दिल्ली हाट आईएनए के अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया की हड़ताल दिल्ली टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से राजधानी में स्थित तीनों हाट में मेले का आयोजन करवाया जाता था. जिसमें पारंपरिक झूले, खाने-पीने के स्टॉल, मिठाईयां और साहित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं दिल्ली हाट में आती थीं. लेकिन इस बार मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. जिसके चलते मौजूदा हालात में कोई भी भीड़ दिल्ली हाट में ना लगे. हालांकि अधिकतर दुकानें दिल्ली हाट में खुल चुकी है और धीरे-धीरे लोग आना शुरू हो रहे हैं.

15 अगस्त तक हाट में फ्री एंट्री


इसके साथ ही राजेश तिवारी ने बताया कि दिल्ली हाट आईएनए में करीब 150 दुकानें हैं, हालांकि अभी सभी दुकाने नहीं खुल रही है. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि आने वाली 1 तारीख से 90 फ़ीसदी तक दुकानें खुल जाएं. जिससे लोग अधिक से अधिक हाट का रुख करें. साथ ही लोगो का फुटफॉल बढ़ाने के लिए 15 अगस्त तक सभी लोगों को मुफ्त एंट्री दी जा रही है.


त्यौहारों की रौनक हुई गायब


तीज की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत की टीम जब आइएनए दिल्ली हाट में पहुंची तो हमने देखा कि जहां पहले हर त्यौहार पर जो चहल-पहल और रौनक नजर आती थी वो अब यहां से गायब है. दिल्ली हाट के एंट्री गेट से ही अलग-अलग सजावट और हैंडीक्राफ्ट की दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती थी. वो अब दिल्ली हाट में नहीं लगी हैं.

नई दिल्ली: कोरोना के कारण त्यौहारों की रौनक भी फीकी पड़ गई है. हर साल तीज के मौके पर दक्षिणी दिल्ली स्थित आईएनए दिल्ली हाट में मेले का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार यह कार्यक्रम दिल्ली हाट में आयोजित नहीं हुआ है. और तो और हरियाली तीज को लेकर किसी भी प्रकार की चहल-पहल दिल्ली हाट में इस बार देखने को नहीं मिल रही है.

तीज के त्यौहार के रंग को कोरोना ने किया फीका


सभी कार्यक्रम हुए रद्द

दिल्ली हाट आईएनए के अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया की हड़ताल दिल्ली टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से राजधानी में स्थित तीनों हाट में मेले का आयोजन करवाया जाता था. जिसमें पारंपरिक झूले, खाने-पीने के स्टॉल, मिठाईयां और साहित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं दिल्ली हाट में आती थीं. लेकिन इस बार मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. जिसके चलते मौजूदा हालात में कोई भी भीड़ दिल्ली हाट में ना लगे. हालांकि अधिकतर दुकानें दिल्ली हाट में खुल चुकी है और धीरे-धीरे लोग आना शुरू हो रहे हैं.

15 अगस्त तक हाट में फ्री एंट्री


इसके साथ ही राजेश तिवारी ने बताया कि दिल्ली हाट आईएनए में करीब 150 दुकानें हैं, हालांकि अभी सभी दुकाने नहीं खुल रही है. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि आने वाली 1 तारीख से 90 फ़ीसदी तक दुकानें खुल जाएं. जिससे लोग अधिक से अधिक हाट का रुख करें. साथ ही लोगो का फुटफॉल बढ़ाने के लिए 15 अगस्त तक सभी लोगों को मुफ्त एंट्री दी जा रही है.


त्यौहारों की रौनक हुई गायब


तीज की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत की टीम जब आइएनए दिल्ली हाट में पहुंची तो हमने देखा कि जहां पहले हर त्यौहार पर जो चहल-पहल और रौनक नजर आती थी वो अब यहां से गायब है. दिल्ली हाट के एंट्री गेट से ही अलग-अलग सजावट और हैंडीक्राफ्ट की दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती थी. वो अब दिल्ली हाट में नहीं लगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.