नई दिल्ली /गाजियाबाद: बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी पहुंचे. सीएम योगी काइट ग्रुप आफ कॉलेज के 25 साल पूरे होने पर आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद वीके सिंह, सांसद अनिल अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University (APJAKTU) के कुलपति जेपी पांडे, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी आदि शामिल हुए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज से 25 वर्ष पूर्व केवल तीन डिग्री कोर्स मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस के साथ KIET कॉलेज प्रारंभ हुआ था. आज यहां पर न केवल AKTU से एफिलेटेड तमाम कोर्सेज संचालित हो रहे हैं बल्कि स्पेस साइंस में भी एक नए पाठ्यक्रम के साथ संस्थान ने अपने आप को तैयार किया है. सीएम योगी ने कहा मैंने AKTU के कुलपति से कहा न्यू एज कोर्सेज को लेकर हमें चलना होगा.
डेवलपमेंट एजेंडे का हिस्सा होता हैः योगी ने कहा कि जब डेवलपमेंट एजेंडे का हिस्सा नहीं होता है तो परिवार, जातिवाद और गुंडागर्दी हावी हो जाता है. फिर इसकी चपेट में पूरी व्यवस्था को आना पड़ता है. जब हम समय से दो कदम आगे चलकर सोचते हैं. उसके अनुरूप प्रभावी ढंग से अपनी कार्य योजना को नासिर बनाते हैं बल्कि उसको लागू करते हैं तो परिणाम हमारे सामने आते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहाः पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले याद करिए कैसा भारत हमारे सामने था. अविश्वास, अराजकता, अव्यवस्था और पहचान के संकट से देश गुजर रहा था. बड़े-बड़े आंदोलन हो रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. अब हमारे पास रैपिड रेल भी है और मेट्रो भी है. लैंडलॉक्ड स्टेट से हट करके हमने इनलैंड वॉटरवे को यूपी के अंदर भी प्रारंभ कर दिया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आज आधुनिकतम व्यवस्था देश और उत्तर प्रदेश में मौजूद है.
पीएम मुद्रा योजना डिग्री लेकर आने वाले युवाओं के लिए तैयार हैः सीएम योगी ने कहा कि भले ही पैसा पुश्तैनियों के पास हो या ना हो लेकिन पीएम मुद्रा योजना डिग्री लेकर आने वाले युवाओं के लिए तैयार है. जिससे कि वह अपना स्टार्टअप स्थापित कर सकें. 6 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश का नौजवान खुद को उत्तर प्रदेश का कहने में संकोच करता था. पहचान का संकट था पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाया जा सकते थे. समस्याओं का समाधान करने के बजाय सरकारी स्वयं में एक समस्या थी. प्रदेश में रोजगार का संकट तथा ही पहचान का संकट भी था. आज परिस्थितियों बदल चुकी हैं जो लोग यूपी के नहीं हैं वह भी अपनी पहचान बताने के लिए खुद को यूपी का बताते हैं.
योगी ने कहा कि 2017 से पहले में उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने निवेश किया था वह निवेश को समेट कर वापस जा रहे थे साथ ही कोई नया इन्वेस्टर यूपी में निवेश नहीं करना चाहता था. मात्र 6 वर्ष में उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टर ग्लोबल सबमिट में 38 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिलते हैं. मतलब सीधे-सीधे एक करोड़ 10 लाख युवाओं के लिए नौकरी की गारंटी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज Ai समाज की बहुत बड़ी मदद कर सकता है. हमें हमेशा ध्यान रखना होगा कि टेक्नोलॉजी मानव द्वारा संचालित हो मानव टेक्नोलॉजी से संचालित ना हो.
ये भी पढ़ें :Eco Tourism And Green Employment :इको टूरिज्म और हरित रोजगार से दिल्ली की बढ़ेगी जीडीपी