ETV Bharat / state

पीएम मोदी के भाषण में कोविड-19 से लड़ने का कोई रोडमैप नहीं: चंगेज खान

पीएम मोदी के संबोधन के बाद से जहां विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं दिल्ली में सामाजिक संस्था से जुड़े लोग भी नाखुश नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल एक्टिविस्ट चंगेज़ खान ने भी पीएम मोदी के बयान के बाद नाराजगी जाहिर की है.

No roadmap to fight Covid-19 in PM Modi speech Changaiz Khan
केंद्र और राज्य सरकारों में माहमारी से लड़ने के लिए आपसी तालमेल की कमी- चंगेज़ खान
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोशल एक्टिविस्ट चंगेज़ खान ने कहा कि हमें बड़ी उम्मीद थी कि आज प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 को लेकर कोई रोड मैप जनता के सामने रखेंगे. महंगाई को कैसे कम किया जाए, डीज़ल-पेट्रोल के दाम कम करने पर बात करेंगे. लेकिन उनके भाषण में ऐसा कुछ नहीं था, जिससे सभी देशवासियों को बड़ी निराशा हुई है.

'पीएम मोदी के भाषण में कोविड-19 से लड़ने का कोई रोडमैप नहीं'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों में इस माहमारी से लड़ने के लिए आपसी तालमेल कही दिखाई नहीं दे रहा है. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री के भाषण में अलग बाते सामने आई हैं. जिससे पता चलता है कि राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार किसी तरह का तालमेल नहीं बना रही है, या नहीं बन पा रहा है.

अधिकारी खुद उलझे

चंगेज़ खान ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के 4500 आदेश जारी हो चुके हैं. वहीं एक अधिकारी किस ऑर्डर को माने ये उसे खुद नहीं समझ आ रहा है. कैसे वो कोई फैसला कर पाएगा. सभी ऑर्डर में अलग-अलग दिशा निर्देश हैं.

पीएम केयर फंड के नाम पर घोटाला

उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना के चंद मामले थे तो अपने पूरे देश को ताला लगा दिया और अब जब मामले 6 लाख से अधिक हो चुके हैं. आप सब कुछ खोल रहे हैं. कोविड-19 से लड़ने के लिए आपके पास क्या प्लान है? क्या इंफ्रास्ट्रकचर है? इसके बारे में कोई जानकारी आज तक जनता को नहीं दी गई. पीएम केयर फंड के नाम पर करोड़ों रुपया आया, उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया. यहां तक की आरटीआई के माध्यम से भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोशल एक्टिविस्ट चंगेज़ खान ने कहा कि हमें बड़ी उम्मीद थी कि आज प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 को लेकर कोई रोड मैप जनता के सामने रखेंगे. महंगाई को कैसे कम किया जाए, डीज़ल-पेट्रोल के दाम कम करने पर बात करेंगे. लेकिन उनके भाषण में ऐसा कुछ नहीं था, जिससे सभी देशवासियों को बड़ी निराशा हुई है.

'पीएम मोदी के भाषण में कोविड-19 से लड़ने का कोई रोडमैप नहीं'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों में इस माहमारी से लड़ने के लिए आपसी तालमेल कही दिखाई नहीं दे रहा है. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री के भाषण में अलग बाते सामने आई हैं. जिससे पता चलता है कि राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार किसी तरह का तालमेल नहीं बना रही है, या नहीं बन पा रहा है.

अधिकारी खुद उलझे

चंगेज़ खान ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के 4500 आदेश जारी हो चुके हैं. वहीं एक अधिकारी किस ऑर्डर को माने ये उसे खुद नहीं समझ आ रहा है. कैसे वो कोई फैसला कर पाएगा. सभी ऑर्डर में अलग-अलग दिशा निर्देश हैं.

पीएम केयर फंड के नाम पर घोटाला

उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना के चंद मामले थे तो अपने पूरे देश को ताला लगा दिया और अब जब मामले 6 लाख से अधिक हो चुके हैं. आप सब कुछ खोल रहे हैं. कोविड-19 से लड़ने के लिए आपके पास क्या प्लान है? क्या इंफ्रास्ट्रकचर है? इसके बारे में कोई जानकारी आज तक जनता को नहीं दी गई. पीएम केयर फंड के नाम पर करोड़ों रुपया आया, उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया. यहां तक की आरटीआई के माध्यम से भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.