ETV Bharat / state

नोएडा के सभी पुलिस थानों में लगे CCTV कैमरे, थाने की हर गतिविधी पर होगी अधिकारियों की नजर

CCTV cameras installed in police stations: पुलिस के आधुनिकरण और थानों की गतिविधियों को पारदर्शी बनाने के लिए UP सरकार ने सभी पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी थी. उसके तहत नोएडा के सभी थानों में CCTV कैमरे लग गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 2:22 PM IST

थानों में लगे CCTV कैमरे

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस के आधुनिकरण के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी थी. गौतम बुद्ध नगर जिले के तीन जोन, नौ सर्किल और 28 थानों में कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है. जिनकी मॉनिटरिंग स्थानीय स्तर पर लखनऊ से की जा रही है. हर थाने पर चार कैमरें लगाए गए हैं. मुख्यालय से पल पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

पुलिस थानों से अक्सर आती थी शिकायत: नोएडा के सेक्टर 20 थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा अब थाने में हो रही हर गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार थानों में उत्पीड़न की शिकायतें अक्सर मिलती थी. कई बार फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. यही नहीं थानों में रिश्वतखोरी और फरियादी की बात न सुने जाने की शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंचती रही है. लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे लगने से हर समय थानों पर आलाधिकारियों की नजर बनी रहेगी.

थाने की हर गतिविधी पर अधिकारियों की निगाह: इन कैमरा को इस तरह लगाया गया है कि हेड मोहर्रिर से एसएचओ तक की गतिविधियां अधिकारियों के निगाह में रहेंगे और पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी, अपर पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त थाने की लाइव स्पीड को देख सकेंगे. कैमरों की फुटेज क्लाउड स्टोरेज पर उपलब्ध रहेगी. इन कैमरो की रिकॉर्डिंग स्थानीय स्तर पर एक वर्ष और जिला कमांड पर एक महीने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं.

सीसीटीवी के लिए दायर हुई थी याचिका: आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने मानव अधिकार के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी. साल 2020 में परमवीर सैनी के केस में भी सुप्रीम कोर्ट में थानों में सीसीटीवी लगाने को लेकर अपील की गयी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे. उसके बाद यूपी कैबिनेट से थानों में कैमरे लगाने के लिए 144.90 करोड रुपए का बजट मंजूर करते हुए हर पुलिस थाने में सीसीटीवी लगाने की योजना को मंजूरी दी गई थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कार्य हुए है . अब सीएम भी देख सकेंगे थानों के हालात.

यह भी पढ़ें- नोएडा में सीएनजी भरवाने को लेकर मारपीट, तीन कार सवार बदमाशों ने एक शख्य का फोड़ा सर

Delhi Crime: युवती से सरेआम मोबाइल छीना, नजफगढ़ पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार

थानों में लगे CCTV कैमरे

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस के आधुनिकरण के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी थी. गौतम बुद्ध नगर जिले के तीन जोन, नौ सर्किल और 28 थानों में कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है. जिनकी मॉनिटरिंग स्थानीय स्तर पर लखनऊ से की जा रही है. हर थाने पर चार कैमरें लगाए गए हैं. मुख्यालय से पल पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

पुलिस थानों से अक्सर आती थी शिकायत: नोएडा के सेक्टर 20 थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा अब थाने में हो रही हर गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार थानों में उत्पीड़न की शिकायतें अक्सर मिलती थी. कई बार फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. यही नहीं थानों में रिश्वतखोरी और फरियादी की बात न सुने जाने की शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंचती रही है. लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे लगने से हर समय थानों पर आलाधिकारियों की नजर बनी रहेगी.

थाने की हर गतिविधी पर अधिकारियों की निगाह: इन कैमरा को इस तरह लगाया गया है कि हेड मोहर्रिर से एसएचओ तक की गतिविधियां अधिकारियों के निगाह में रहेंगे और पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी, अपर पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त थाने की लाइव स्पीड को देख सकेंगे. कैमरों की फुटेज क्लाउड स्टोरेज पर उपलब्ध रहेगी. इन कैमरो की रिकॉर्डिंग स्थानीय स्तर पर एक वर्ष और जिला कमांड पर एक महीने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं.

सीसीटीवी के लिए दायर हुई थी याचिका: आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने मानव अधिकार के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी. साल 2020 में परमवीर सैनी के केस में भी सुप्रीम कोर्ट में थानों में सीसीटीवी लगाने को लेकर अपील की गयी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे. उसके बाद यूपी कैबिनेट से थानों में कैमरे लगाने के लिए 144.90 करोड रुपए का बजट मंजूर करते हुए हर पुलिस थाने में सीसीटीवी लगाने की योजना को मंजूरी दी गई थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कार्य हुए है . अब सीएम भी देख सकेंगे थानों के हालात.

यह भी पढ़ें- नोएडा में सीएनजी भरवाने को लेकर मारपीट, तीन कार सवार बदमाशों ने एक शख्य का फोड़ा सर

Delhi Crime: युवती से सरेआम मोबाइल छीना, नजफगढ़ पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.