नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी पुलिस में तैनात सिपाही का एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी दिल्ली की तरफ जा रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"ABES कट पर एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंच कर जानकारी ली. एक लाल रंग की i10 कार सवार से स्कूटी से टक्कर लग गई. स्कूटी सवार पुलिसकर्मी सुशील कुमार घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को तत्काल वृंदावन हॉस्पिटल शाहबेरी नोएडा ले जाया गया. जहां पर पुलिसकर्मी सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक पुलिसकर्मी PRV 4758 पर तैनात है, जो वर्तमान में मोदीनगर में निवास कर रहा है वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है."
रवि प्रकाश, डीसीपी वेव सिटी
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अब हादसों का हब बनता जा रहा है. चंद दिनों के भीतर इस एक्सप्रेसवे पर यह तीसरा हादसा हुआ है, जिनमें लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
स्कूटी सवार बीटेक छात्र की मौत: बीते रविवार को विजय नगर थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर गलत तरीके से बैक हो रही एक कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी. इस घटना में क्रॉसिंग रिपब्लिक की ऐसोटेक नेक्स्ट सोसाइटी के रहने वाले कृषांशु चौधरी की मौत हो गई थी. मृतक बीटेक का छात्र था. नोएडा से अपने घर लौट रहा था.
11 जुलाई को 6 लोगों की हुई थी मौत: 11 जुलाई को इस एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में 2 लोग घायल भी हुए थे. बता दें, NH-9 पर गलत दिशा में आ रही बस ने कार में टक्कर मार दी थी.
NH 9 पर आवारा पशु: एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा लगातार हो रहे हादसों के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजय नगर के पास आवारा पशु दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. एक्सप्रेस-वे पर पशुओं के दौड़ने से जहां एक तरफ ट्रैफिक बाधित हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ हादसों का डर बना रहता है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Road Accident : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Road Accident: बच सकती थी पूरे परिवार की जान, गलत दिशा में 8 किमी तक दौड़ती रही मौत की बस