नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के तकरीबन सभी मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे लेकिन अब सभी को खोल दिया गया है.
मेट्रो के एंट्री गेट और एक्जिट गेट नहीं खुले थे
मेट्रो स्टेशन बंद करने का मतलब है कि इन स्टेशनों के न तो एंट्री गेट और न ही एक्जिट गेट खुले होंगे. साथ ही इन मेट्रो स्टेशनों पर कोई ट्रेन रुकेगी भी नहीं. इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कें भी बंद कर दी थीं, जो खुल गई हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह से दिल्ली पुलिस के कहने पर शुरुआत में चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया. इसके बाद हालात के मद्देनजर दोपहर तक दिल्ली के 21 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए.
स्थिती सामान्य होने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोंरेशन (डीएमआरसी) ने 18 मेट्रो स्टेशन खोले जिनमें-
राजीव चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, चांदनी चौक, बाराखंबा, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत विहार और मुनिर्का मौजूद हैं.
बता दें कि इससे दो दिन पहले मंगलवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर-पूर्व दिल्ली के 7 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे.