नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने सेंधमारी के मामले का खुलासा करते हुए 21 मामलों में शामिल एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैश और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसकी पहचान आकाश के रूप में हुई और यह ओम विहार फेस वन का रहने वाला है.
घर का ताला तोड़कर की थी सेंधमारी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को उत्तम नगर थाना में एक घर में चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर प्रवीण की टीम ने लोकल इंक्वायरी और सीक्रेट इंफॉर्मेशन की मदद से आरोपी की पहचान की, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-बदरपुर के पूर्व विधायक नारायण शर्मा को मिला 41A का नोटिस
इसके पास से मोबाइल फोन, ज्वेलरी, कैश, ईयर फोन और घड़ी इत्यादि बरामद की गई. जानकारी के अनुसार, इस पर रेलवे पुलिस और द्वारका जिला के थानों में 21 मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस टीम इससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.