नई दिल्ली: ग्रेटर कैलाश इलाके में एक रोड रेज में थार सवार तीन लड़कों ने बीएमडब्ल्यू सवार एक शख्स की रॉड से पिटाई कर दी. तीनों उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. इसके बाद तीनों फरार हो गए. घटना 2 दिसंबर की है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर बुधवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान 34 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. रोहित एक न्यूज चैनल में नौकरी करता है. उसने पुलिस को बताया कि बीते 2 दिसंबर को वह अपने डॉगी की दवा लेने के लिए ईस्ट ऑफ कैलाश अपनी बीएमडब्ल्यू कार से गया था. दवा लेने के बाद वह अपने दोस्त से मिलने छतरपुर चला गया. सुबह करीब छह बजे वह वापस अपने घर ग्रेटर नोएडा के लिए निकला था. कार में डीजल डलवाने के वह नेहरू प्लेस स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा जहां उसकी तीन लड़कों से बहस हो गई. इतने में कार सवार तीनों लड़कों ने अपनी गाड़ी से रॉड निकालकर रोहित की पिटाई कर दी. इस घटना में रोहित को गंभीर चोट लगी है. पीड़ित का कहना है कि तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह झगड़ा हुआ था. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर घटना के वक्त वहां पर मौजूद लोगों का बयान दर्ज कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.