नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कवायद तेज कर दी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक बड़ा तबका रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ को और मजबूत करने के लिए बीजेपी द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस हफ्ते का प्रतिनिधित्व जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों द्वारा किया जा रहा है.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में बीजेपी द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने फीता काटकर किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह समेत जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रशिक्षण शिविर में 14 जिलों के सभी 14 जिला पंचायत अध्यक्ष और 122 जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
"भारतीय जनता पार्टी विचारधारा से जुड़ा संगठन है. सेवा के कार्य संगठनात्मक काम सरकार की उपलब्धियां आदि कार्य पार्टी द्वारा समय-समय पर कराए जाते हैं. भाजपा लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाकर संवाद करती है. लगातार हम सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखते रहे हैं. पार्टी द्वारा जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले एक बड़े तबके का प्रतिनिधित्व करते हैं. समय-समय पर पार्टी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है."
भूपेंद्र चौधरी, यूपी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
बता दें कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 6 अगस्त को होगा. जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर में कुल 7 सत्र है. प्रशिक्षण शिविर में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को पार्टी की विचारधारा अनुशासन और नीतियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें: छह अगस्त को दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे पीएम, किए जाएंगे यह कार्य
ये भी पढ़ें: श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार का अहम फैसला, 7 अगस्त से रजिस्ट्रेशन व माइग्रेशन कैंप लगेगा