नई दिल्ली/गजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री और जनपद गजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण मंगलवार को गजियाबाद के दौरे पर रहे. गाजियाबाद दौरे के दौरान असीम अरुण ने पार्टी के पदाधिकारियों बैठक के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. महानगर कार्यालय पर हुई बैठक में विधायक अजीत पाल त्यागी विधायक, सुनील शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और पार्टी के नेता मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव की तैयारी पार्टी के नेता और पदाधिकारी मजबूती के साथ कर रहे हैं. निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेहद उत्साह है. भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है. अनुशासन के साथ तमाम नेता चुनाव में टिकट पाने के लिए आवेदन कर रहे. पूरी पारदर्शिता के साथ भारतीय जनता पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी तमाम आवेदनों का आंकलन कर रही है. पार्टी जिसको भी कमल का चुनाव चिन्ह देगी उसको पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ विजय दिलाने का काम करेगा. प्रभारी मंत्री से जब सवाल किया गया कि कब तक प्रत्याशियों की सूची जारी होगी तो उनका कहना कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी आवेदन स्वीकार की जा रही हैं, उसका आंकलन करने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा.
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी बनने पर देशभर में पद यात्राएं निकालेगी AAP, लोगों को आप से जुड़ने की करेंगे अपील
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी गठबंधन पर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रभारी मंत्री से जब सवाल किया गया कि गठबंधन से कितनी चुनौती मानते हैं तो उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है. निश्चित तौर पर नगर निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा.
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आप कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने कहा- अगले पीएम बनेंगे केजरीवाल