नई दिल्ली: जाफरपुर में क्लस्टर बस ने बाइक सवार युवक की जान ले ली. बुधवार रात समसपुर से रावता मोड़ जाने वाले रास्ते पर क्लस्टर बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा रात 10:15 बजे के आस-पास हुआ. जाफरपुर कला पुलिस को मौके पर बस मिली है, लेकिन ड्राइवर फिलहाल फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जानकारी जुटा रही है. वहीं, जिस जगह यह हादसा हुआ, वह ग्राणीण इलाका है. वहां सिंगल सड़क है. इसके बावजूद बस की स्पीड ज्यादा थी, जिसकी वजह से क्लस्टर बस से हादसा हुआ.
पढ़ें: छावला सड़क हादसे में मरने वाले तीनों युवक नजफगढ़ के
पढ़ें: जानिए कहां, मरीज अस्पताल के भराेसे, अस्पताल बांस के सहारे
इससे पहले मंगलवार रात खैरा मोर के पास क्लस्टर बस ने एक कार को जबरदस्त टक्कर मार दी थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, चौथे की हालत अभी भी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.