ETV Bharat / state

Diwali Train Ticket Booking 2023: घर का सफर हुआ मुश्किल, धड़ाधड़ हो रही सीट फुल, ऐसे करें कन्फर्म टिकट

festival in November: त्योहारों में घर जाना आसान नहीं है. दिल्ली से पटना सहित कई शहरों से ट्रेनों में सफर करने के लिए कन्फर्म टिकट की तलाश में यात्री हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल रहा है.

घर का सफर हुआ मुश्किल
घर का सफर हुआ मुश्किल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दीपावली में महीने भर से ज्यादा का वक्त बाकी है. बावजूद उसके ट्रेनों में टिकट की मारामारी के चलते घर का सफर मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में धड़ाधड़ सीटें फुल हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ त्योहारों के दिनों में हवाई जहाज के टिकटों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पूर्वांचल से दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट दिख रही है.

दिल्ली से पटना साहिब की ओर जाने में 5 नवंबर तक ट्रेनों की स्थिति

  1. RJPB Tejas Raj: थर्ड एसी में 74+ और सेकंड एसी में 41+ वेटिंग
  2. सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 75+ और स्लीपर में 105 + वेटिंग
  3. DBRT राजधानी: थर्ड एसी में 101+ और सेकंड AC में 25+ वेटिंग
  4. SHC गरीब रथ: थर्ड एसी में 84+ और चेयर कार में 35+ वेटिंग
  5. बिहार संपर्क क्रांति: थर्ड एसी में 64+ और स्लीपर में 122+ वेटिंग

दिल्ली से दरभंगा की ओर जाने ट्रेनों में 5 नवंबर तक की स्थिति:

  1. नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट: थर्ड एसी में 30+ और स्लीपर में 90+ वेटिंग
  2. स्पेशल बिहार संपर्क क्रांति: थर्ड एसी में 75+ और स्लीपर में 120+ वेटिंग
  3. अमृतसर जयनगर स्पेशल: थर्ड एसी में 30+ और स्लीपर में 170+ वेटिंग
  4. स्वतंत्र एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 50+ और स्लीपर में 103+ वेटिंग
  5. वैशाली एक्सप्रेस: ऐसी थर्ड में 56+ और स्लीपर में 121+

दिल्ली से पूर्णिया की ओर जाने में 5 नवंबर तक ट्रेनों की स्थिति:

  1. ब्रह्मपुत्र मेल: थर्ड एसी में 40+ और स्लीपर में 103+ वेटिंग
  2. सीमांचल एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 30+ और स्लीपर में 100+

दिल्ली से गोरखपुर की ओर जाने ट्रेनों में 31 अक्टूबर की स्थिति:

  1. सत्याग्रह एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50 + और स्लीपर में 98+ वेटिंग
  2. ASR Kir एक्सप्रेस: ऐसी सेकंड में 11+ और स्लीपर में 100+ वेटिंग
  3. सप्त क्रांति एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 36+ और स्लीपर में 106+ वेटिंग
  4. पुरबिया एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 53+ और स्लीपर में 150+ वेटिंग

ये रहे विकल्प:

फ्लाइट की टिकट हुई महंगी: दिल्ली से पटना की हवाई यात्रा करने पर एक तरफ की टिकट का शुल्क सामान्य दिनों में तकरीबन चार से ₹4500 के बीच होता है. वहीं, दिवाली के आसपास टिकट का दाम दोगुना तक पहुंच चुका है. अगर मौजूदा दिनों में दिल्ली से पटना के बीच फ्लाइट का टिकट बुक करते हैं तो तकरीबन 9 से 10 हजार के बीच प्रति टिकट कीमत चुकानी पड़ेगी. ट्रेन में कंफर्म टिकट न मिलने और फ्लाइट का टिकट महंगा होने के चलते घर जाने के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे में कंफर्म टिकट पर घर का सफर करने के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद हैं.

बस में टिकट मौजूद: दिल्ली से पूर्वांचल के बीच बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन समेत कई निजी कंपनियों द्वारा बस सेवा संचालित की जाती है. दिल्ली के आनंद विहार से आसानी से बस मिल सकती है. कई निजी कंपनियां ऑनलाइन ट्रैकिंग और टिकट बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराती है.

ये है विकल्प: लास्ट मोमेंट पर ट्रैवल का प्लान करने वाले लोगों के लिए अक्सर ट्रेन और फ्लाइट तो दूर बस में भी टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में दो ही विकल्प बचते हैं. पहला टैक्सी से दिल्ली से बिहार का सफर तय करना जो की काफी महंगा पड़ता है. 4 सीटर टैक्सी का किराया 15 से 20 हजार तक पहुंच सकता है. दूसरा विकल्प के माध्यम से कंफर्म टिकट मिल सकता है. किसी भी ट्रेन का टिकट आप एक दिन पहले तत्काल में बुक कर सकते हैं, लेकिन तत्काल में बहुत कम सीटें होती है. ऐसे में वक्त की पाबंदी के साथ टिकट बुक करना पड़ता है.

Diclaimer: खबर में दी गई तमाम प्रकार की जानकारियां इंटरनेट से मिली जानकारी पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. किसी भी जानकारी के सटीकता की गारंटी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिव्यांग योगेश पंत हैं क्रिकेट के 'जबरा फैन', थर्ड अंपायर से पहले बता देते हैं निर्णय
  2. National Lok Adalat: लोक अदालत में निपटारे के लिए आज से डाउनलोड करें ट्रैफिक चालान, जानिए कैसे

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दीपावली में महीने भर से ज्यादा का वक्त बाकी है. बावजूद उसके ट्रेनों में टिकट की मारामारी के चलते घर का सफर मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में धड़ाधड़ सीटें फुल हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ त्योहारों के दिनों में हवाई जहाज के टिकटों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पूर्वांचल से दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट दिख रही है.

दिल्ली से पटना साहिब की ओर जाने में 5 नवंबर तक ट्रेनों की स्थिति

  1. RJPB Tejas Raj: थर्ड एसी में 74+ और सेकंड एसी में 41+ वेटिंग
  2. सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 75+ और स्लीपर में 105 + वेटिंग
  3. DBRT राजधानी: थर्ड एसी में 101+ और सेकंड AC में 25+ वेटिंग
  4. SHC गरीब रथ: थर्ड एसी में 84+ और चेयर कार में 35+ वेटिंग
  5. बिहार संपर्क क्रांति: थर्ड एसी में 64+ और स्लीपर में 122+ वेटिंग

दिल्ली से दरभंगा की ओर जाने ट्रेनों में 5 नवंबर तक की स्थिति:

  1. नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट: थर्ड एसी में 30+ और स्लीपर में 90+ वेटिंग
  2. स्पेशल बिहार संपर्क क्रांति: थर्ड एसी में 75+ और स्लीपर में 120+ वेटिंग
  3. अमृतसर जयनगर स्पेशल: थर्ड एसी में 30+ और स्लीपर में 170+ वेटिंग
  4. स्वतंत्र एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 50+ और स्लीपर में 103+ वेटिंग
  5. वैशाली एक्सप्रेस: ऐसी थर्ड में 56+ और स्लीपर में 121+

दिल्ली से पूर्णिया की ओर जाने में 5 नवंबर तक ट्रेनों की स्थिति:

  1. ब्रह्मपुत्र मेल: थर्ड एसी में 40+ और स्लीपर में 103+ वेटिंग
  2. सीमांचल एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 30+ और स्लीपर में 100+

दिल्ली से गोरखपुर की ओर जाने ट्रेनों में 31 अक्टूबर की स्थिति:

  1. सत्याग्रह एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50 + और स्लीपर में 98+ वेटिंग
  2. ASR Kir एक्सप्रेस: ऐसी सेकंड में 11+ और स्लीपर में 100+ वेटिंग
  3. सप्त क्रांति एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 36+ और स्लीपर में 106+ वेटिंग
  4. पुरबिया एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 53+ और स्लीपर में 150+ वेटिंग

ये रहे विकल्प:

फ्लाइट की टिकट हुई महंगी: दिल्ली से पटना की हवाई यात्रा करने पर एक तरफ की टिकट का शुल्क सामान्य दिनों में तकरीबन चार से ₹4500 के बीच होता है. वहीं, दिवाली के आसपास टिकट का दाम दोगुना तक पहुंच चुका है. अगर मौजूदा दिनों में दिल्ली से पटना के बीच फ्लाइट का टिकट बुक करते हैं तो तकरीबन 9 से 10 हजार के बीच प्रति टिकट कीमत चुकानी पड़ेगी. ट्रेन में कंफर्म टिकट न मिलने और फ्लाइट का टिकट महंगा होने के चलते घर जाने के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे में कंफर्म टिकट पर घर का सफर करने के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद हैं.

बस में टिकट मौजूद: दिल्ली से पूर्वांचल के बीच बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन समेत कई निजी कंपनियों द्वारा बस सेवा संचालित की जाती है. दिल्ली के आनंद विहार से आसानी से बस मिल सकती है. कई निजी कंपनियां ऑनलाइन ट्रैकिंग और टिकट बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराती है.

ये है विकल्प: लास्ट मोमेंट पर ट्रैवल का प्लान करने वाले लोगों के लिए अक्सर ट्रेन और फ्लाइट तो दूर बस में भी टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में दो ही विकल्प बचते हैं. पहला टैक्सी से दिल्ली से बिहार का सफर तय करना जो की काफी महंगा पड़ता है. 4 सीटर टैक्सी का किराया 15 से 20 हजार तक पहुंच सकता है. दूसरा विकल्प के माध्यम से कंफर्म टिकट मिल सकता है. किसी भी ट्रेन का टिकट आप एक दिन पहले तत्काल में बुक कर सकते हैं, लेकिन तत्काल में बहुत कम सीटें होती है. ऐसे में वक्त की पाबंदी के साथ टिकट बुक करना पड़ता है.

Diclaimer: खबर में दी गई तमाम प्रकार की जानकारियां इंटरनेट से मिली जानकारी पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. किसी भी जानकारी के सटीकता की गारंटी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिव्यांग योगेश पंत हैं क्रिकेट के 'जबरा फैन', थर्ड अंपायर से पहले बता देते हैं निर्णय
  2. National Lok Adalat: लोक अदालत में निपटारे के लिए आज से डाउनलोड करें ट्रैफिक चालान, जानिए कैसे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.