नई दिल्ली : तुगलक रोड़ थाना की पुलिस टीम ने एक ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अजय उर्फ आदेश के रूप में हुई है. ये तुगलक लेन का रहने वाला है. इसके पास से चोरी गई एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की गई है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी, अमृता गुगुलोथ के अनुसार, दो अप्रैल को तुगलक रोड थाना की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि एक और दो अप्रैल के बीच की रात औरंगजेब लेन पर पार्क उसकी गाड़ी को किसी ने चुरा लिया है.
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर, एसीपी चाणक्यपुरी सुमा मद्दा और एसएचओ तुगलक रोड योगेश्वर सिंह की देखरेख में एसआई सुमित, हेड कॉन्स्टेबल विनोद और कॉन्स्टेबल अनिल जंगीर की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया.
पुलिस टीम ने जांच में आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाल कर उसका विश्लेषण किया. इससे मिली संदिग्ध की तस्वीर को पुलिस ने गुप्त सूत्रों के बीच डिस्टिब्यूट किया, जिससे आरोपी की पहचान करने में कामयाबी मिली. सूत्रों से उसके बारे में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और उसके वर्तमान लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई.
लोकेशन और उसके बारे में मिली अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर कनॉट प्लेस इलाके से इसे दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ में इसने वारदात को अंजाम देने की बात बताई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली कैंट इलाके से गाड़ी को भी बरामद कर लिया. जांच में इस पर 4 आपराधिक मामले दर्ज होने का पता चला. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.