ETV Bharat / state

Delhi Fire: दिल्ली में अगलगी को रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, सीढ़ियों पर नहीं लगेंगे मीटर

दिल्ली में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए फायर विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने पत्र लिखकर राजधानी में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटरों को शिफ्ट करने के लिए कहा है.

सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटर होंगे शिफ्ट
सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटर होंगे शिफ्ट
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 4:08 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में हर साल गर्मी के मौसम में आग लगने की हजारों घटनाएं होती है. इनमें करोड़ों की संपत्तियां जलकर खाक हो जाती हैं. साथ ही लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन और लोग इन घटनाओं से सबक नहीं लेते हैं. कई बार एक ही कारण से बार-बार आग लगने की घटनाएं होती हैं. अधिकतर मामलों में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगती है.

कई मामलों में बिजली के मीटर सीढ़ियों के पास लगे होने के चलते आग लगने पर लोग सीढ़ियों से नीचे नहीं उतर सके और हादसे का शिकार बन गए. हाल ही मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में भी बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. यहां भी बिजली का मीटर सीढ़ियों के पास ही लगा था. इसकी वजह से छात्रों को खिड़कियों से रस्सी के सहारे कूदकर जान बचानी पड़ी. आग बिजली मीटर में लगने से वह सीढ़ियों तक फैल गई.

सीढ़ियों के पास न लगाए जाएं बिजली के मीटर: दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने हाल ही में पत्र लिखकर दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटरों को शिफ्ट करने के लिए कहा है. गर्ग ने दिल्ली की तीनों प्रमुख बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और यमुना पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को पत्र लिखा है. साथ ही नए मीटर सीढ़ियों के पास नहीं लगाने की बात कही है.

सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटर होंगे शिफ्ट
सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटर होंगे शिफ्ट

अतुल गर्ग का कहना है कि अगर बिजली का मीटर खुले में घर के बाहर लगा होगा तो उसमें शॉर्ट सर्किट होने पर लोगों की जल्द नजर पड़ेगी. इससे आग को फैलने से तत्काल रोका जा सकेगा. इसके साथ ही आग लगने पर सीढ़ियों का रास्ता सुरक्षित निकलने के काम आ सकेगा. इससे जान माल की हानि को रोका जा सकेगा. पत्र की एक प्रति बिजली विभाग के सचिव के ओएसडी और दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग को भी भेजी गई है.

मीटर में आग लगने से हुई घटनाएं:

  1. वर्ष 2019 में जाकिर नगर इलाके की एक बड़ी इमारत में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 6 लोगों की मौत हो गई थी.
  2. वर्ष 2022 में उत्तम नगर की एक पांच मंजिला इमारत में बिजली के मीटर में आग लगने के बाद 52 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था.
  3. वर्ष 2022 में ही बाटला हाउस की 5 मंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोग जलकर घायल हो गए थे.
  4. वर्ष 2023 में 15 जून को मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर की इमारत में बिजली के मीटर में आग लगने के चलते 61 लोग घायल हुए थे.
  5. वर्ष 2023 में ही जून में पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में स्थित एक मदरसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 150-200 लोगों को वहां से निकाला गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Coaching Institute Fire: फायर बिग्रेड ने 387 इंस्टीट्यूट की जांच पूरी की, 3 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी रिपोर्ट दाखिल

बीएसईएस ने नए मीटर खुली जगह में लगाने शुरू किए: दिल्ली की प्रमुख बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि नए बिजली के मीटर अब खुली जगह में ही लगाए जा रहे हैं. वहीं, पुराने बिजली के मीटरों को भी शिफ्ट करने का विकल्प तलाशा जा रहा है. जो भवन मालिक बिजली का मीटर शिफ्ट कराने के लिए दूसरी जगह बता रहे हैं, उनके बिजली मीटर शिफ्ट किए जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग बिजली के मीटर शिफ्ट कराने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अभी उनके पास सीढ़ियों के पास से मीटर शिफ्ट कराने के लिए दूसरी जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: Fire Incidents in Delhi: आग लगने से हर साल राख हो रही करोड़ों की संपत्ति, तीन साल में गई इतने लोगों की जान

नई दिल्लीः राजधानी में हर साल गर्मी के मौसम में आग लगने की हजारों घटनाएं होती है. इनमें करोड़ों की संपत्तियां जलकर खाक हो जाती हैं. साथ ही लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन और लोग इन घटनाओं से सबक नहीं लेते हैं. कई बार एक ही कारण से बार-बार आग लगने की घटनाएं होती हैं. अधिकतर मामलों में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगती है.

कई मामलों में बिजली के मीटर सीढ़ियों के पास लगे होने के चलते आग लगने पर लोग सीढ़ियों से नीचे नहीं उतर सके और हादसे का शिकार बन गए. हाल ही मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में भी बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. यहां भी बिजली का मीटर सीढ़ियों के पास ही लगा था. इसकी वजह से छात्रों को खिड़कियों से रस्सी के सहारे कूदकर जान बचानी पड़ी. आग बिजली मीटर में लगने से वह सीढ़ियों तक फैल गई.

सीढ़ियों के पास न लगाए जाएं बिजली के मीटर: दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने हाल ही में पत्र लिखकर दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटरों को शिफ्ट करने के लिए कहा है. गर्ग ने दिल्ली की तीनों प्रमुख बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और यमुना पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को पत्र लिखा है. साथ ही नए मीटर सीढ़ियों के पास नहीं लगाने की बात कही है.

सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटर होंगे शिफ्ट
सीढ़ियों के पास लगे बिजली के मीटर होंगे शिफ्ट

अतुल गर्ग का कहना है कि अगर बिजली का मीटर खुले में घर के बाहर लगा होगा तो उसमें शॉर्ट सर्किट होने पर लोगों की जल्द नजर पड़ेगी. इससे आग को फैलने से तत्काल रोका जा सकेगा. इसके साथ ही आग लगने पर सीढ़ियों का रास्ता सुरक्षित निकलने के काम आ सकेगा. इससे जान माल की हानि को रोका जा सकेगा. पत्र की एक प्रति बिजली विभाग के सचिव के ओएसडी और दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग को भी भेजी गई है.

मीटर में आग लगने से हुई घटनाएं:

  1. वर्ष 2019 में जाकिर नगर इलाके की एक बड़ी इमारत में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 6 लोगों की मौत हो गई थी.
  2. वर्ष 2022 में उत्तम नगर की एक पांच मंजिला इमारत में बिजली के मीटर में आग लगने के बाद 52 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था.
  3. वर्ष 2022 में ही बाटला हाउस की 5 मंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोग जलकर घायल हो गए थे.
  4. वर्ष 2023 में 15 जून को मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर की इमारत में बिजली के मीटर में आग लगने के चलते 61 लोग घायल हुए थे.
  5. वर्ष 2023 में ही जून में पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में स्थित एक मदरसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 150-200 लोगों को वहां से निकाला गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Coaching Institute Fire: फायर बिग्रेड ने 387 इंस्टीट्यूट की जांच पूरी की, 3 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी रिपोर्ट दाखिल

बीएसईएस ने नए मीटर खुली जगह में लगाने शुरू किए: दिल्ली की प्रमुख बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि नए बिजली के मीटर अब खुली जगह में ही लगाए जा रहे हैं. वहीं, पुराने बिजली के मीटरों को भी शिफ्ट करने का विकल्प तलाशा जा रहा है. जो भवन मालिक बिजली का मीटर शिफ्ट कराने के लिए दूसरी जगह बता रहे हैं, उनके बिजली मीटर शिफ्ट किए जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग बिजली के मीटर शिफ्ट कराने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अभी उनके पास सीढ़ियों के पास से मीटर शिफ्ट कराने के लिए दूसरी जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: Fire Incidents in Delhi: आग लगने से हर साल राख हो रही करोड़ों की संपत्ति, तीन साल में गई इतने लोगों की जान

Last Updated : Jul 4, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.