नई दिल्ली : छावला पुलिस ने इलाके के निर्माणाधीन बिल्डिंग से वाटर मोटर चोरी के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान बारूल अली के रूप में हुई है. ये एक वेगाबोंड है. इसके पास से चोरी गयी वाटर मोटर बरामद किया गया है.
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने इस गिरफ्तारी के बारे में आज जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को छावला पुलिस को दी गई शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी ने उसके कंस्ट्रक्शन साईट से वाटर मोटर चुरा ली. वारदात को अंजाम देने के वक्त जब एक पडोसी महिला ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बोला कि ठेकेदार ने मोटर लाने को कहा है और ऐसा बोलकर वो मोटर लेकर फरार हो गया.
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छावला पुलिस के एएसआई विनय और कांस्टेबल वीरेंद्र की टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों की जांच में संदिग्ध की पहचान होने पर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से उसे दबोच लिया.
पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वाटर मोटर भी बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कारर्वाई में जुट गयी है.