नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सदर बाजार स्टेशन पर एक आर्मी के अधिकारी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. मृतक की पहचान 26 साल के कैप्टन दिवाकर पुरी के रूप में की गई है. डीसीपी दिनेश गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है.
फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा. दो दिन बाद दिवाकर को कश्मीर में पोस्टिंग के लिए जाना था.
डीसीपी दिनेश गुप्ता के अनुसार दिवाकर परिवार समेत रोहिणी में रहता था. वह सेना में डॉक्टर था और आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में कार्यरत था. लखनऊ में दो महीने की ट्रेनिंग पर वह गया हुआ था. यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह सोमवार सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. दो दिन बाद ही उसे कश्मीर में जाकर अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करनी थी.
सुबह लगभग 5 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आई. ट्रेन खाली होने के बाद अटेंडेंट ने देखा कि एक शख्स ट्रेन से नीचे नहीं उतरा है. उसने दिवाकर से कहा कि ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है और वह नीचे उतर जाए. इस पर वह अपना सामान छोड़कर नीचे उतर गया था. उसका सामान आरपीएफ ने बाद में ट्रेन से उतारा और उसे अपने पास रख लिया था.
दिनेश गुप्ता के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सदर बाजार रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन के दौरान मृतक की पहचान कैप्टन दिवाकर पुरी के रूप में की गई.