नई दिल्ली: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता को देखते हुए दिल्ली का 78 हजार 800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. उन्होंने बजट की थीम साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को मूर्त रूप देने के लिए बजट में दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाने और 26 नए फ्लाईओवर बनाने सहित तमाम घोषणाएं की हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्ष में दिल्ली को वैश्विक मंच पर एक साफ, सुंदर और आधुनिक शहर बनाया जा सके, इसके लिए 12,324 को बजट को दिल्ली के लिए समर्पित कर रहा हूं. भारतीय जब विदेश जाते हैं तो उनको सबसे पहले वहां के शानदार सड़कें, साफ-सुथरी व्यवस्था ही भाती हैं. वहां फुटपाथ का उपयोग बच्चे, बड़े व विकलांग आराम से करते हैं. जब भारतीय लोग विदेश में जाकर चारों ओर स्वच्छता देखते हैं तो यह उन्हें आश्चर्यचकित करता है. वे सोचते हैं कि हमारे देश में ऐसी सड़के क्यों नहीं है. भारत में ऐसा क्यों नहीं मुमकिन हो सकता है.
यूरोप की तर्ज पर बनेंगी सड़केंः उन्होंने कहा कि अध्यक्ष महोदय, यही विचार हमारे मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्यों के पीछे हैं. हमने यूरोप की सड़कों की तर्ज पर लगभग 8 किलोमीटर की लंबाई वाली अलग-अलग सड़कों के विकास और सुंदरीकरण का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. आपने दिल्ली में मोती बाग से मायापुरी, मूलचंद जंक्शन से आश्रम चौक, राजघाट, लोधी रोड आदि क्षेत्रों में सड़कों को देखा होगा. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह पायलट प्रोजेक्ट बहुत सफल रहा. इस पायलट प्रोजेक्ट की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई है और आम जनता इसे खूब पसंद कर रही है.
मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस प्रकार के स्टेट्स हमें यूरोप अमेरिका के शहरों में दिखेंगे. आने वाले वर्षों में दिल्ली को साफ, सुंदर और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में कांची लाइन का शुभारंभ किया जाएगा. जी-20 समिट के मद्देनजर इस बजट में कई योजनाओं को प्रस्ताव कर रहा हूं, जिनमें से कुछ प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं-
- बजट में साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली बनाने का प्लान तैयार.
- सड़कों और फुटपाथ पर हर तीन माह में लेन मार्किंग की जाएगी.
- उसी कंपनी के पास 10 साल तक मरम्मत करने की जिम्मेदारी होगी.
- इन सड़कों पर पैदल चलने वालों के लिए जगह विकसित की जाएगी और अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
- सुंदरीकरण के लिए पेड़ पौधे लगाए जाएंगे.
- पूरी दिल्ली में एक भी फुटपाथ टूटा नहीं दिखाई देगा.
- सेंट्रल वर्ज पर 1 भी फीट कच्ची जमीन मिलने पर पौधा लगाया जाएगा.
- दिल्ली में पहली बार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए आगामी वित्त वर्ष में मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी.
- इन मार्गों पर केवल 9 मीटर की प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
- 100 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों का संचालन किया जाएगा.
- मल्टीलेवल बस डिपो बनेंगे, जिनमें कई मंजिल तक बस पार्किंग होगी.
यमुना की सफाई का प्लान: पिछले 8 वर्षों में किए गए कई प्रयासों के आधार पर दिल्ली सरकार यमुना को साफ करने के लिए 6 सूत्रीय एक्शन प्लान पर सरकार काम कर रही है. इसमें नए एसटीपी का निर्माण और उसकी मौजूदा स्थिति का अपग्रेडेशन, वर्ष 2023-24 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को बढ़ाना आदि है.
शत प्रतिशत घरों में सीवर कनेक्टिविटी: मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना के तहत दिल्ली सरकार अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में मुफ्त सीवर कनेक्शन प्रदान कर रही है, इस योजना के तहत प्रत्येक घर में सीवर कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए 570 अनऑथराइज्ड कॉलोनी में सीवर नेटवर्क स्थापित किए गए. इन सभी कॉलोनियों में सीवर कनेक्शन निशुल्क दिए जाएंगे. किसी भी सीवर कनेक्शन के लिए पैसा नहीं दिया जाएगा. इस वित्त वर्ष में सीवर नेटवर्क की डिसिल्टिंग की जाएगी. साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले नालों को बंद किया जाएगा और यमुना नदी में प्रदूषण कम करने के लिए नालों को जोड़ा जाएगा. इससे जुड़े छोटे नालों को भी बंद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: इन पांच सवालों की वजह से दिल्ली विधानसभा में एक दिन बाद पेश हो रहा बजट