ETV Bharat / state

पुरानी दिल्ली में जगह-जगह कैंडल मार्च, नेताओं ने संभाला मोर्चा - मटिया महल

CAA,NRC और NPR के विरोध में तिराहा बेहराम खान चौक से जामा मस्जिद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारियों को इस दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा का समर्थन मिला.

candle march at Jama Masjid
पुरानी दिल्ली में कैंडल मार्च
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:00 AM IST

नई दिल्ली: CAA, NRC और NPR के विरोध में पुरानी दिल्ली में जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले गए. मगरिब की नमाज के बाद तिराहा बेहराम खान चौक से जामा मस्जिद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पूर्व विधायक अलका लांबा भी मौजूद रहीं.

CAA,NRC और NPR के विरोध में कैंडल मार्च

इस कैंडल मार्च की अगुवाई महिलाएं कर रहीं थी. तिराहा बेहराम खान से शुरू हुआ ये मार्च बाजार कमरा बंगश, बाजार सूई वालान, बाजार चितली कबर, बाजार मटिया महल होते हुए जामा मस्जिद चौक पर जाकर सम्पन्न हुआ.

दुकानदारों से साथ की अपील

मार्च के दौरान आगे चल रही महिलाएं बाजार से गुजरते हुए लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दे रहीं थी. वहीं पुरुषों ने भी दुकानदारों से लाइट बंद करने और मार्च में भाग लेने का अनुरोध किया.

candle march at Jama Masjid
पुरानी दिल्ली में कैंडल मार्च

सीढ़ियों पर जलाई मोमबत्तियां

जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पूर्व विधायक अलका लांबा अपने समर्थकों के साथ मोमबत्तियां हाथों में लेकर बैठीं. इस दौरान उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद सुल्ताना आबाद खान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं कैंडल जलाकर बैठी रहीं.

तुर्कमान गेट पर भी मार्च

वहीं मटिया महल के विधायक आसिम अहमद खान ने CAA के विरोध में अपने समर्थकों के साथ तुर्कमान गेट चौक पर कैंडल जलाकर विरोध दर्ज कराया.

सामाजिक संस्था दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के आहवान पर बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च में भाग लिया. इस दौरान पुलिस की तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

नई दिल्ली: CAA, NRC और NPR के विरोध में पुरानी दिल्ली में जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले गए. मगरिब की नमाज के बाद तिराहा बेहराम खान चौक से जामा मस्जिद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पूर्व विधायक अलका लांबा भी मौजूद रहीं.

CAA,NRC और NPR के विरोध में कैंडल मार्च

इस कैंडल मार्च की अगुवाई महिलाएं कर रहीं थी. तिराहा बेहराम खान से शुरू हुआ ये मार्च बाजार कमरा बंगश, बाजार सूई वालान, बाजार चितली कबर, बाजार मटिया महल होते हुए जामा मस्जिद चौक पर जाकर सम्पन्न हुआ.

दुकानदारों से साथ की अपील

मार्च के दौरान आगे चल रही महिलाएं बाजार से गुजरते हुए लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दे रहीं थी. वहीं पुरुषों ने भी दुकानदारों से लाइट बंद करने और मार्च में भाग लेने का अनुरोध किया.

candle march at Jama Masjid
पुरानी दिल्ली में कैंडल मार्च

सीढ़ियों पर जलाई मोमबत्तियां

जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पूर्व विधायक अलका लांबा अपने समर्थकों के साथ मोमबत्तियां हाथों में लेकर बैठीं. इस दौरान उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद सुल्ताना आबाद खान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं कैंडल जलाकर बैठी रहीं.

तुर्कमान गेट पर भी मार्च

वहीं मटिया महल के विधायक आसिम अहमद खान ने CAA के विरोध में अपने समर्थकों के साथ तुर्कमान गेट चौक पर कैंडल जलाकर विरोध दर्ज कराया.

सामाजिक संस्था दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के आहवान पर बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च में भाग लिया. इस दौरान पुलिस की तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

Intro:
CAA,NRC और NPR के विरोध मे आज पुरानी दिल्ली जगह जगह कैंडल मार्च निकाले गए।मग़रिब की नमाज़ के बाद तिराहा बेहराम खान चौक से जामा मस्जिद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च की अगुवाई बड़ी संख्या मे मौजूद महिलाएं कर रही थी।Body:पुरानी दिल्ली में जगह जगह कैंडल मार्च का आयोजन


नई दिल्ली।
CAA,NRC और NPR के विरोध मे आज पुरानी दिल्ली जगह जगह कैंडल मार्च निकाले गए।मग़रिब की नमाज़ के बाद तिराहा बेहराम खान चौक से जामा मस्जिद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च की अगुवाई बड़ी संख्या मे मौजूद महिलाएं कर रही थी।मार्च तिराहा बेहराम खान से शुरू हुआ जो बाजार कमरा बंगश,बाजार सूई वालान, बाजार चितली क़बर,बाजार मटिया महल होते हुए जामा मस्जिद चौक पर जाकर सम्पन्न हुआ।प्रथम श्रेणी में चल रही महिलाएं बाज़ार से गुज़रते हुए लोगों को मार्च में शामिल होने का निमंत्रण दे रही थी वहीं मार्च में शामिल पुरुषों ने दुकानदारों से लाइट बंद करने और मार्च मे भाग लेने का अनुरोध किया।


जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन

जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पूर्व विधायक अलका लांबा अपने समर्थकों के साथ कैंडल हाथों में लेके बैठीं।इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद सुल्ताना आबाद खान सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं कैंडल जला कर बैठी रही।इस अवसर पर कुछ लोगो ने इस बात पर आपत्ति जताई कि पूर्व विधायक जनता के इस संर्घष को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।

तुर्कमान गेट पर विधायक ने समर्थकों के साथ निकाला कैंडल मार्च

मटिया महल के विधायक आसिम अहमद खान ने CAA के विरोध में अपने समर्थकों के साथ तुर्कमान गेट चौक पर कैंडल जलाकर विरोध दर्ज कराया।एक तरफ उनके मुख्यमंत्री पर CAA का विरोध ना करने का आरोप विपक्षी दल लगा रहा है वही आसिम खान के इस कदम ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है।

सामाजिक संस्था दिल्ली युथ वेलफेयर एसोसिएशन के आव्हान पर जामा मस्जिद पर बड़ी संख्या में लोगो ने कैंडल हाथों में लेकर केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया।इस अवसर पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।Conclusion:Visuals
Voice over
Photos



Wasi usmani
Reporter
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.