ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता मिर्जा अली ने की केंद्र सरकार से मजदूरों को आर्थिक मदद देने की मांग - central govt. to provide financial

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्जा अली ने केंद्र सरकार से मांग है कि सरकार जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान करें. उन्होंने कहा कि केंद्र मजदूरों, मिडिल क्लास लोगों के खाते में फौरन 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे. साथ ही आने वाले कुछ समय तक 7500 रुपये हर महीने उनके खाते में डाले.

AICC member Mirza Ali
AICC मिर्जा अली सदस्य
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्जा अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से लॉकडाउन के दौरान गरीबों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की. साथ ही जरूरतमंदों को आने वाले कुछ महीनों तक 7500 रुपये डालने की मांग की है.

केंद्र सरकार से मांग

'सरकार देश के हालात को संभाले'

मिर्जा जावेद अली ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वो इन हालात को संभाले. जिसमें वो अब तक नकारा साबित हुई है. उन्होंने कहा कि मजदूर परेशान हैं, लोग बेरोजगार हैं. मिडिल क्लास सबसे ज्यादा प्रभावित है. सरकार देश के हालात को संभालने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष के नाते सरकार को समय रहते आगाह किया. राहुल गांधी ने मजदूरों और अर्थशास्त्रियों से बात की. कांग्रेस में मजदूरों की परेशानियों को समझते हुए उन्हें उनके घर भेजने के लिए अपने खर्चे पर रेल टिकट की व्यवस्था की. प्रियंका गांधी ने एक हजार बसों की व्यवस्था की.

'जरूरतमंदों को आर्थिक मदद दें केंद्र सरकार'

मिर्जा जावेद अली ने कहा कि अब हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वो मजदूरों, मिडिल क्लास लोगों के खाते में फौरन 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दें. साथ ही आने वाले कुछ समय तक 7500 रुपये हर महीने उनके खाते में डाले. उन्होंने कहा कि मेरी तमाम देशवासियों की भी अपील है कि वो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से गरीबों के खातों में आर्थिक मदद देने की मांग करें.

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्जा अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से लॉकडाउन के दौरान गरीबों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की. साथ ही जरूरतमंदों को आने वाले कुछ महीनों तक 7500 रुपये डालने की मांग की है.

केंद्र सरकार से मांग

'सरकार देश के हालात को संभाले'

मिर्जा जावेद अली ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वो इन हालात को संभाले. जिसमें वो अब तक नकारा साबित हुई है. उन्होंने कहा कि मजदूर परेशान हैं, लोग बेरोजगार हैं. मिडिल क्लास सबसे ज्यादा प्रभावित है. सरकार देश के हालात को संभालने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष के नाते सरकार को समय रहते आगाह किया. राहुल गांधी ने मजदूरों और अर्थशास्त्रियों से बात की. कांग्रेस में मजदूरों की परेशानियों को समझते हुए उन्हें उनके घर भेजने के लिए अपने खर्चे पर रेल टिकट की व्यवस्था की. प्रियंका गांधी ने एक हजार बसों की व्यवस्था की.

'जरूरतमंदों को आर्थिक मदद दें केंद्र सरकार'

मिर्जा जावेद अली ने कहा कि अब हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वो मजदूरों, मिडिल क्लास लोगों के खाते में फौरन 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दें. साथ ही आने वाले कुछ समय तक 7500 रुपये हर महीने उनके खाते में डाले. उन्होंने कहा कि मेरी तमाम देशवासियों की भी अपील है कि वो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से गरीबों के खातों में आर्थिक मदद देने की मांग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.