नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या उसके भाई ने ही सिर पर हथौड़ा मार कर की है. हैरत की बात है कि आरोपी खुद ही थाने पहुंचा (himself reached police station) और उसने पुलिस को अपने भाई की हत्या की बात बताई. साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ जाकर मृत युवक की बॉडी भी रिकवर करवाई.
ड्रग एडिक्ट था भाई : डीसीपी हरेंद्र के. सिंह ने अनुसार, 14 दिसंबर को ललित नाम का शख्स मंगोलपुरी थाने पहुंचा और उसने पुलिस के सामने अपने सगे भाई जयकिशन उर्फ जयचंद की हत्या का खुलासा किया. उसने बताया कि उसने अपने भाई के शव को एक पार्क में फेंका है, जिसे वहां से बरामद किया जा सकता है. उसकी सूचना पर मंगोलपुरी थाने से एसएचओ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से युवक के शव को बरामद किया.
आरोपी ने आगे बताया कि उसका भाई जयकिशन ड्रग एडिक्ट था और अक्सर पैसों के लिए घर वालों के साथ झगड़ा करता रहता था. 12 दिसंबर को भी उसने घर में झगड़ा किया था और उस दौरान उसने उसकी मां की पिटाई भी कर दी थी, जिसके बाद उसकी मां घर छोड़ कर चली गई.
ये भी पढ़ें :- नोएडा में रैगिंगः 'सर' नहीं बोला तो सीनियरों ने जूनियर स्टूडेंट को पीटा, कंधे की हड्डी टूटी
मां ने गुनाह कबूल करने को कहा : इसके बाद 13 दिसंबर को जब उसके पिता और भाई आकाश अपने काम पर शू फैक्ट्री चले गए तो उसने जयकिशन के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी और उसकी बॉडी को बेड के नीचे छुपा दिया. उसने अपने परिवारवालों को जयकिशन की हत्या की बात बताई. इसके बाद उसने अपने पिता के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे और वापस घर लौट आए. इसी दौरान शाम के समय उसकी मां भी घर लौट आई. मां ने उसे पुलिस थाने जाकर अपना गुनाह कबूलने को कहा. उसी के बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी दी.
पिता भी हुए गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई आकाश के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी ललित और उसके पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और चाकू भी बरामद किया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :- निर्भया मामले को पूरे हुए दस साल, नहीं आई ऐसे मामलों में कोई कमी