नई दिल्ली: नजफगढ़ पुलिस ने चाकू की नोक पर राहगीर से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गयी है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार नजफगढ़ पुलिस के एसआई अक्षय और कॉन्स्टेबल धर्मवीर ने राहगीर से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान बुलंदशहर के राजेश के रूप में हुई है. आरोपी नजफगढ़ में किराए के मकान में रहता है.
ये भी पढे़ं- 'दवा लेने गया तो पुलिस ने पीटा, जबकि शराब की दुकानों पर लगी है भीड़' रोते हुए बोला रिक्शेवाला
चाकू की नोक पर राहगीर को लूटा
नजफगढ़- उत्तम नगर सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को पीड़ित आदर्श शर्मा ने बताया कि आरोपी ने चाकू की नोक पर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया और पैसे लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के भागने की दिशा में तलाश करते हुए आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.