नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के आरोपियों के ऊपर सुनवाई जारी है. निर्भया के आरोपियों के ऊपर फैसला आने के बाद ही तय होगा. फांसी की तारीख और समय.
आरोपियों को आज सुनाई जा सकती है फांसी की सजा- निर्भया के वकील
निर्भया केस के आरोपियों के ऊपर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हो रही है. निर्भया के वकील जितेंद्र कुमार झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जा सकती है.
पटियाला हाउस कोर्ट
![court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-nibhhayacase-vis-7206718_07012020153413_0701f_1578391453_777.jpg)