नई दिल्ली: चुनाव की तारीख पास आता देख सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सिंगलपुर इलाके में पदयात्रा थी, लेकिन किसी कारणवश पंकज गुप्ता पदयात्रा में नहीं पहुंच पाए.
वहीं चुनावी समय में समर्थक नाराज ना हों इसलिए चुनाव प्रचार का बीड़ा आम आदमी पार्टी की शालीमार बाग से विधायक बंदना कुमारी ने उठाया. बंदना कुमारी ने सिंगलपुर गांव के प्रत्येक घर में जाकर आम आदमी पार्टी की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई उपलब्धियां गिनाई और पार्टी द्वारा किए गए वादों को सामने रखकर वोट देने की अपील की.
ईटीवी भारत से बातचीत कर आम आदमी पार्टी विधायक बंदना कुमारी ने कहा कि कांग्रेस शालीमार बाग क्षेत्र से शून्य है और उन्हें उम्मीद है कि जो जनता का समर्थन मिल रहा है वो वोटों में तब्दील होगा. पंकज गुप्ता के सामने दिल्ली के दो दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मौजूदा सांसद और सरकार में मंत्री रहे डॉ. हर्षवर्धन हैं और दूसरी तरफ चार बार सांसद रह चुके जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं.