नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके के निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने कहा है कि बीजेपी निगम पार्षद अपनी मर्जी से वार्ड कमेटी की बैठक बुलाते हैं और कैंसिल कर देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले 2 साल 6 महीनों में किसी भी वार्ड कमेटी की बैठक के अंदर किसी भी समस्या का हल नहीं निकला है.
बड़ी मुश्किल से कुछ समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा होती है, लेकिन वार्ड कमिटी में समस्याओं का हल निकालने के बावजूद उस पर अमल नही हो पाता है. जिससे समस्याएं जस की तस हैं.
'ढाई सालों में नहीं हुआ कोई काम'
पिछले ढाई सालों में निगम पार्षद सिर्फ अपने वार्ड के अंदर आने वाली सड़कों के गड्ढे भरवा पाए हैं. विकास कार्य तो दूर की बात है, जिस तरह से बीजेपी निगम को चला रही है उससे नहीं लगता कि किसी भी तरह का विकास कार्य आसानी से हो पाएगा.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार जनता के लिए काम कर रही है, विकास कार्यो को गति दे रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग इन्हीं विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और वोट मांगेंगे. आम आदमी पार्टी एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चला रही है इसका सीधा फायदा दिल्ली की जनता को मिल रहा है.