नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से बल्लीमारान इलाके के वार्ड नंबर-90 के निगम पार्षद और सिटी एसपी जोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक ने गुरुवार को इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की परेशानियां जानी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसे तुरंत दूर करने की हिदायत दी.
मोहम्मद सादिक ने अपने वार्ड के रोद ग्रान, गली चाह शरीन, गली समोसन, फराश खाना का राउंड लिया. इस दौरे मे उनके साथ डेम्स विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, मेंटेनेंस विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग के अफसर और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने बताया कि आज जन संपर्क अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हमने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे लोगों की जिंदगियां पटरी पर लौट रही है. लॉकडाउन के कारण जो काम रुके हुए थे, उन्हें भी शुरू करा दिया गया है. वहीं कुछ नए काम क्षेत्र मे शुरू होने वाले है.
इस मौके पर चैयरमैन मोहम्मद सादिक के साथ अब्दुल बाकी, डॉ. इशरत कफील , इरशाद, युसूफ मोहम्मद और आम पार्टी के कार्येकर्ता भी मौजूद रहे.