नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के टिकट पर चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पंकज गुप्ता पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं और पूर्व संयोजक का पद भी पार्टी में संभाल चुके हैं.
पंकज गुप्ता ने पिछले 10 महीने से चांदनी चौक लोकसभा सीट पर अपनी चुनावी जमीन को समतल करने का काम कर रहे हैं. पंकज गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने चुनावी सफर के बारे में बताया. पंकज गुप्ता ने बताया कि पिछले 10 महीनों में उन्होंने लगभग 1200 सभाएं की हैं जिससे क्षेत्र की समस्याएं जानने को मिली और साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार फीडबैक भी मिला.
महिला सुरक्षा है एक बड़ा मुद्दा
पंकज गुप्ता ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान महिला सुरक्षा की समस्या उभरकर सामने आई है. जो लोकसभा चुनाव में भी जनता के लिए एक बहुत बड़ा मुद्दा है. बहन बेटियों को अगर घर लौटने में थोड़ी देर हो जाए तो घर वालों के बीच असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो जाता है.
दिल्ली सरकार ने बनाए 25000 शौचालय
पंकज गुप्ता ने बताया पिछले 4 सालों में आम आदमी पार्टी सरकार ने राजधानी दिल्ली में 25000 शौचालय का निर्माण किया है.
सांसद चुने जाने के बाद क्या होंगी प्राथमिकताएं
पंकज गुप्ता ने बताया सांसद बनते हैं तो उनके लिए सबसे पहला मुद्दा पूर्ण राज्य का होगा. वहीं चांदनी चौक लोकसभा को लेकर पूछे जाने पर पंकज गुप्ता ने बताया कि चांदनी चौक एक व्यापार की नगरी है, उनकी दूसरी प्राथमिकता सीलिंग को लेकर समाधान ढूंढना होगा. उन्होंने बताया सीलिंग की वजह से कई दुकानें और फैक्ट्रियां बंद हो गई.
उन्होंने बताया बेरोजगारी भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर की पढ़ाई नहीं करा पाते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा जिससे वह दिल्ली के उद्योग में आसानी से रोजगार पा सके.
क्या होगी चुनाव की रणनीति
पंकज गुप्ता ने बताया कि वह अपनी लोकसभा में हर एक व्यक्ति से मिलने का प्रयास करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समझेंगे और वोट देने की अपील करेंगे.