नई दिल्ली: सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर दरियागंज में हुए हिंसा मामले के अन्य 9 आरोपियों ने तीस हजारी कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उनकी जमानत याचिका पर सेशंस कोर्ट 26 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
छह के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी
आज ही इस मामले के छह आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सेशंस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने छह आरोपियों की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को 28 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जमानत नहीं दी थी
पिछले 23 दिसंबर को कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए 15 प्रदर्शनकारियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कपिल कुमार ने कहा था कि फिलहाल उन्हें हिरासत में रखने के लिए पर्याप्त कारण मौजूद हैं.
आरोपियों के नाम
पुलिस ने 20 दिसंबर को जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनमें मोहम्मद अतहर, साबिल अली, मोहम्मद अशफाक, इरफानुद्दीन, अब्बास, दानिश मलिक, आमिर, रेहान, आतिफ, हैदर अली, जाहिद, फुरकान, दानिश, शमशेर शाह और मोहम्मद अली शामिल हैं.