नई दिल्ली: नई दिल्ली में पुलिस लगातार आरोपियों पर नकेल कस रही है. टीम बनाकर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. दिल्ली पुलिस क्राइम को कम करने को लेकर लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में एक ओर स्पेशल सेल उत्तरी रेंज टीम ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के तीन खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गैंग का तीन अपराधी गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज टीम ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के तीन खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, दो सिंगल-शॉट पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में शामिल रहे हैं.
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि स्पेशल सेल उत्तरी रेंज की टीम ने तीन अपराधी राहुल उर्फ रंगा, रोहित उर्फ जानू, हरिओम उर्फ अंकित निवासी कराला को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गैंग के कुख्यात अपराधी हैं. टिल्लू और नीरज बवाना गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय सबसे कुख्यात गिरोहों में से एक है. गैंग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का सबसे घातक गैंग बन गया है. इस सिंडिकेट ने निर्दोष लोगों की हत्या सहित कई अपराधों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Criminal Arrested in Delhi: शाहदरा जिले की पुलिस टीम ने 5 स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार : ग्रेनो वेस्ट में नर्सिंग स्टाफ का कोर्स सीख रही नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग युवती जिस अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स सोख रही थी, उसी के संचालक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सर्वती अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स सीख रही नाबालिक युवती के साथ अस्पताल संचालक रिंकू ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी अस्पताल में युवती को डरा धमकाकर अपने चेंबर में ले गया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की.
ये भी पढ़ें: ghaziabad crime: गाजियाबाद में वकील की चैंबर में गोली मारकर हत्या, जीजा और उसके परिवार वालों पर FIR