नई दिल्ली/ गाजियाबाद : थाना इंदिरापुरम अंतर्गत शिप्रा सनसिटी और नीति खंड चौकी क्षेत्र में लुटेरों द्वारा दो मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी मधुबनी जिला मऊ और अभिषेक निवासी जनकपुरी के रूप में हुई है.
लुटेरों की धरपकड़ के लिए 5 टीमों का गठन किया गया था और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे. साथ ही कई इलाकों में चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में शिप्रा मॉल के पीछे एसबीआई कट पर चेकिंग की जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग सेक्टर 62 अंडरपास की तरफ आते दिखाई दिए. दोनों व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें: Gambling Racket: दिल्ली पुलिस ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, 27 लोग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक अभिषेक और आदित्य लूटपाट करने के लिए मोटरसाइकिल पर निकलते थे और उन लोगों की तलाश करते थे जो सड़क पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे होते थे. तभी मौका देखकर दोनों ऐसे लोगों के पास आते और मोबाइल छीन कर नौ दो ग्यारह हो जाते. वहीं, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी आदित्य और अभिषेक के खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में तकरीबन दो दर्जन लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. लूट के मामले में इनका एक और साथी रितिक साहिबाबाद थाने से जेल जा चुका है. पुलिस को पूछताछ में अभियुक्त आदित्य और अभिषेक ने बताया है कि दोनों नशा करने के आदी हैं. महंगे शौक, नशा और अपने खर्चों को पूरा करने के लिए लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें: Fraud from NRI: तंत्र मंत्र से बिमारी ठीक करने के बहाने पौने तीन करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार