नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. ऐसे में एक अच्छी खबर सेंट्रल दिल्ली के नवाबगंज इलाके से आ रही है जहां 106 वर्षीय मुख्तार अहमद ने केवल 17 दिनों में कोरोना को मात दी है. उनका इलाज दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में चल रहा था. जहां से पूरी तरह ठीक होने के बाद 1 मई को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये है पूरा मामला
आपको बता दे कि सेंट्रल दिल्ली के नवाबगंज इलाकें के रहने वाले 106 वर्षीय मुख्तार अहमद को कोरोना संक्रमण के बाद 14 अप्रैल को दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज चल रहा था. अप्रैल महीने के अंत में लगातार 2 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें 1 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
बेटे का चल रहा इलाज
हैरानी की बात यह है कि 106 वर्षीय मुख्तार अहमद पूरी तरह ठीक से ठीक हो चुके हैं, लेकिन उनके बेटे का इलाज अभी भी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है. मुख्तार अहमद के पोते आसिफ ने बताया कि सबसे पहले उनके पिता को कोरोना संक्रमण हुआ था. इसके बाद उनके मां और भाई में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया लेकिन अब इलाज के बाद वो पूरी तरह ठीक हो चुके है.