कुआलालंपुर: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत बुधवार को मलेशिया मास्टर्स के पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
प्रणीत को इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में 11-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे भारत की शुरुआत निराशाजनक रही.
इसके अलावा, मंगलवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था. युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और शुभांकर डे को भी मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूनार्मेंट के क्वालीफायर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं, बुधवार को भारत के अन्य शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी भी कोर्ट पर उतरेंगे जिनमें पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप, एचएस प्रणय और समीर वर्मा शामिल हैं.