हैदराबाद: स्विस स्टार रोजरर फेडरर ने अपनी महानता को साबित करता हुआ एक बयान दिया है. दरअसल, फेडरर ने कहा है कि ये स्पष्ट है कि राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतेंगे.
इस वक्त रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच पुरुषों के टेनिस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन फेडरर को पता है कि समय उनके पक्ष में नहीं है.
![Roger federer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5740205_thum.jpg)
2020 में प्रवेश करते हुए, 38 वर्षीय फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब के साथ सर्वकालिक पुरुष टेनिस खिलाड़ी माने जाते हैं वहीं नडाल (19) और जोकोविच (16) तेजी से उनके रिकॉर्ड के करीब आ रहे हैं.
33 साल के नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 जीत जाते हैं तो वो ग्रैंड स्लैम की रेस में फेडरर के बराबर होंगे वहीं दूसरी ओर जोकोविच, फेडरर से चार ग्रैंड स्लैम पीछे हैं लेकिन जोकोविच ने पिछले दशक तेजी से वापसी करते हुए कई मेडर टाईटल जीते जिस वजह से वो भी इस सूची में सामिल किए गए हैं.
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरूआत 20 जनवरी 2020 को होनी. ये इवेंट इस साल लेट भी हुआ है जिसका कारण रहा ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग.