स्टॉकहोम: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे नीरज चोपड़ा गुरुवार को डायमंड लीग में 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गए. इस पर नीरज ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह इस साल इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.
स्टॉकहोम, स्वीडन से उन्होंने कहा कि इस दौरान मुझे ओलंपिक चैंपियन होने का कोई भी दबाव महसूस नहीं हुआ. नीरज की नजरें ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को जीतने पर है, इसके लिए वह अपनी ट्रेनिंग में कुछ भी बदलाव नहीं करेंगे, लेकिन इसको निरंतर सुधारते रहेंगे.