लंदन: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉवरिक ने इंग्लैंड में एक टेस्ट शतक लगाने की इच्छा जताई है.
वेस्टइंडीज को 8 जुलाई से इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. डॉवरिक ने कहा, " मैं एक शतक के साथ इंग्लैंड से रवाना होना चाहूंगा. मैं इस सीरीज में करीब 40 की औसत देख रहा हूं."
उन्होंने कहा, " मैं इंग्लैंड में एक शतक लगाना पसंद करूंगा. यहां रन बनाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप खुद को एक खिलाड़ी का दर्जा देते हैं तो आप इसे करने में सक्षम होंगे. मेरा मानना है कि इस सीरीज में कुछ करने के लिए मैं काफी काम किया है."28 वर्षीय खिलाड़ी ने जब पिछली बार 2017 में इंग्लैंड का दौरा किया था तो उस समय वो रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे.विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, " मैं खुद को उस खिलाड़ी से अलग मानता हूं जोकि तीन साल पहले था. मैं पिछली बार भी यहां पर था और मेरे लिए वो समय मुश्किल था. उस सीरीज ने वास्तव में मेरे करियर को बदल दिया है."
इंग्लैंड और विंडीज के बीच ये टेस्ट सीरीज 8 जूलाई से खेली जानी है जिसके लिए विंडीज अपनी पूरी टीम और स्टाफ के साथ इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 15 दिनों का क्वारंटाइन का पालन कर रही है.
ये कोरोना से उबरने के बाद पहली टेस्ट सीरीज होगी. जो देशों के बीच खेली जाएगी.