ETV Bharat / sports

चेतन शर्मा बने चीफ सेलेक्टर, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी पैनल में शामिल - Chetan Sharma latest news

11 उम्मीदवारों में से इन तीनों को मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने चुना था. बीसीसीआई ने फैसला किया कि शर्मा, जिन्होंने ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, वो चीफ सेलेक्टर होंगे.

चेतन शर्मा
चेतन शर्मा
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 8:47 PM IST

हैदराबाद : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा, अबे कुरुविला और और देबाशीष मोहंती को सीनियर नेशनल चयन पैनल में शामिल किया गया है और अब वे सरनदीप सिंह, जतीन परांजपे और देवांग गांधी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस साल सिंतबर में खत्म हो गया था. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि चेतन, कुरुविला और मोहंती पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी और तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के साथ जुड़ेंगे, जिन्हें मार्च में चयनकर्ता के रूप में चुना गया था.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, " समिति ने सीनियर के आधार पर (कुल टेस्ट मैचों की संख्या) पुरुष सीनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की थी. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवार की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई से सिफारिश करेगी."

यह भी पढ़ें- भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट से 6 महीने के लिए रहेंगे दूर, IPL से ही होगी वापसी

सीएसी में मदन लाल, रूद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. समिति ने सीनियर चयन समिति के तीन सदस्यों को चुनने के लिए गुरुवार को आनलाइन उनका साक्षात्कार लिया.

हैदराबाद : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा, अबे कुरुविला और और देबाशीष मोहंती को सीनियर नेशनल चयन पैनल में शामिल किया गया है और अब वे सरनदीप सिंह, जतीन परांजपे और देवांग गांधी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस साल सिंतबर में खत्म हो गया था. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि चेतन, कुरुविला और मोहंती पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी और तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के साथ जुड़ेंगे, जिन्हें मार्च में चयनकर्ता के रूप में चुना गया था.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, " समिति ने सीनियर के आधार पर (कुल टेस्ट मैचों की संख्या) पुरुष सीनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की थी. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवार की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई से सिफारिश करेगी."

यह भी पढ़ें- भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट से 6 महीने के लिए रहेंगे दूर, IPL से ही होगी वापसी

सीएसी में मदन लाल, रूद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. समिति ने सीनियर चयन समिति के तीन सदस्यों को चुनने के लिए गुरुवार को आनलाइन उनका साक्षात्कार लिया.

Last Updated : Jan 21, 2021, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.