ETV Bharat / sports

भारतीय पहलवान ने रचा इतिहास...सिल्वर मेडल किया पक्का, अब खेलेंगे फाइनल दंगल

टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. भारतीय पहलवानों ने आज शानदार प्रदर्शन किया है. रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है.

Wrestler Ravi Kumar  Tokyo Olympics 2020  रेसलर रवि कुमार  सेमीफाइनल मुकाबला  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics Wrestling
रेसलर रवि कुमार
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 3:33 PM IST

टोक्यो: रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 5-9 से पीछे चल रहे थे. हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है. यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं.

यह भी पढ़ें: India vs England 1st Test Match: इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

भारत के खाते में आ चुके हैं 4 मेडल

रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत के खाते में 4 मेडल हो गए हैं. रवि कुमार के अलावा मीरबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल जीता है.

पहले दो मुकाबले में दिखा दहिया का दबदबा

इससे पहले रवि दहिया ने दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते. दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14.4 से हराया. चौथे वरीय इस भारतीय पहलवान ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी उसके दाएं पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में टेक-डाउन से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा.

यह भी पढ़ें: T20 WC: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा मुकाबला

गत एशियाई चैंपियन दाहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की, जबकि मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय और बचा था. भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी मजबूती दिखाई.

ओवरऑल ओलंपिक कुश्ती में भारत के पदक

  • सुशील कुमार

कांस्य पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

रजत पदक, लंदन ओलंपिक (2012)

  • योगेश्वर दत्त

रेपचेज में चला हरियाणा के पहलवान का दांव

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

  • साक्षी मलिक

कांस्य पदक: रियो ओलंपिक (2016)

  • रवि दहिया

टोक्यो ओलंपिक (2020)

टोक्यो: रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 5-9 से पीछे चल रहे थे. हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है. यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं.

यह भी पढ़ें: India vs England 1st Test Match: इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

भारत के खाते में आ चुके हैं 4 मेडल

रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत के खाते में 4 मेडल हो गए हैं. रवि कुमार के अलावा मीरबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल जीता है.

पहले दो मुकाबले में दिखा दहिया का दबदबा

इससे पहले रवि दहिया ने दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते. दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14.4 से हराया. चौथे वरीय इस भारतीय पहलवान ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी उसके दाएं पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में टेक-डाउन से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा.

यह भी पढ़ें: T20 WC: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा मुकाबला

गत एशियाई चैंपियन दाहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की, जबकि मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय और बचा था. भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी मजबूती दिखाई.

ओवरऑल ओलंपिक कुश्ती में भारत के पदक

  • सुशील कुमार

कांस्य पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

रजत पदक, लंदन ओलंपिक (2012)

  • योगेश्वर दत्त

रेपचेज में चला हरियाणा के पहलवान का दांव

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

  • साक्षी मलिक

कांस्य पदक: रियो ओलंपिक (2016)

  • रवि दहिया

टोक्यो ओलंपिक (2020)

Last Updated : Aug 4, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.