ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: दुती चंद का सफर खत्‍म, महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकीं - Olympics Match

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 200 मीटर की अपनी हीट में दुती चंद आखिरी स्थान पर रहीं. धाविका दुती चंद्र पहले ही पहले ही राउंड में बाहर हो गईं.

Dutee Chand in Tokyo Olympics  Dutee Chand  Tokyo Olympics 2020  दुती चंद  टोक्यो ओलंपिक 2020  Olympics Match  खेल समाचार
दुती चंद
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 7:53 AM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक की ट्रैक पर भारतीय स्प्रिन्टर दुती चंद (Dutee Chand) ने एक बार फिर से निराश किया है. वो महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी हैं.

हालांकि, हीट में दौड़ते हुए दुती चंद ने सीजन का अपना बेस्ट समय निकाला. बावजूद इसके वो सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. दुती चंद ने हीट नंबर फोर में अपनी रेस पूरी की, जिसमें वो आखिरी पायदान पर रहीं. भारतीय स्प्रिंटर ने अपनी 200 मीटर की रेस 23.85 सेकेंड में पूरी की.

यह भी पढ़ें: मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया : PV Sindhu

इससे पहले दुती चंद महिलाओं के 100 मीटर की रेस के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं थी. वहां वो 8 धावकों के बीच 7वें नंबर पर रहीं थीं. तब हीट 5 में दौड़ते हुए भारत की दुती चंद ने 100 मीटर की रेस 11.54 सेकेंड में पूरी की थी. जबकि उनका पर्सनल बेस्ट 11.17 सेकेंड का था.

दुती चंद की हीट में नांबिबिया की क्रिस्टिन मबोआ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए पहले नंबर पर रहीं. उन्होंने 200 मीटर की रेस 22.11 सेकेंड में पूरी कीं. उन्हें अमेरिका की गैब्रियल थॉमस ने पूरी टक्कर दी पर वो 22.20 सेंकेंड का समय निकालकर हीट में दूसरे नंबर पर रहीं.

यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर को BCCI से मिली धमकी, बोर्ड सचिव शाह पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा तीसरा स्थान नाइजियाई स्प्रिंटर ने हासिल किया, जिन्होंने 22.72 सेकेंड का वक्त निकाला. हर हीट से टॉप 3 धावकों को सेमीफाइनल के लिए चुना जाना है.

इसके अलावा सभी हीट को मिलाकर 3 सबसे तेज धावकों को भी सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा. पर भारत की दुती चंद ने जो समय निकाला, वो उन्हें फिर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सकता.

टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक की ट्रैक पर भारतीय स्प्रिन्टर दुती चंद (Dutee Chand) ने एक बार फिर से निराश किया है. वो महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी हैं.

हालांकि, हीट में दौड़ते हुए दुती चंद ने सीजन का अपना बेस्ट समय निकाला. बावजूद इसके वो सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. दुती चंद ने हीट नंबर फोर में अपनी रेस पूरी की, जिसमें वो आखिरी पायदान पर रहीं. भारतीय स्प्रिंटर ने अपनी 200 मीटर की रेस 23.85 सेकेंड में पूरी की.

यह भी पढ़ें: मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया : PV Sindhu

इससे पहले दुती चंद महिलाओं के 100 मीटर की रेस के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं थी. वहां वो 8 धावकों के बीच 7वें नंबर पर रहीं थीं. तब हीट 5 में दौड़ते हुए भारत की दुती चंद ने 100 मीटर की रेस 11.54 सेकेंड में पूरी की थी. जबकि उनका पर्सनल बेस्ट 11.17 सेकेंड का था.

दुती चंद की हीट में नांबिबिया की क्रिस्टिन मबोआ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए पहले नंबर पर रहीं. उन्होंने 200 मीटर की रेस 22.11 सेकेंड में पूरी कीं. उन्हें अमेरिका की गैब्रियल थॉमस ने पूरी टक्कर दी पर वो 22.20 सेंकेंड का समय निकालकर हीट में दूसरे नंबर पर रहीं.

यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर को BCCI से मिली धमकी, बोर्ड सचिव शाह पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा तीसरा स्थान नाइजियाई स्प्रिंटर ने हासिल किया, जिन्होंने 22.72 सेकेंड का वक्त निकाला. हर हीट से टॉप 3 धावकों को सेमीफाइनल के लिए चुना जाना है.

इसके अलावा सभी हीट को मिलाकर 3 सबसे तेज धावकों को भी सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा. पर भारत की दुती चंद ने जो समय निकाला, वो उन्हें फिर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सकता.

Last Updated : Aug 2, 2021, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.