ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 3: मैरी कॉम ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह

मैरी कॉम ने अपने पहले मुकबाले में डॉमिनिकन रिपब्लिक की खिलाड़ी मिग्वेलिना गार्सिया हर्नांडेज़ को 3 राउंड तक चले मुकाबले में 4-1 से हराया दिया है.

Tokyo olympics 2020, Day 3: boxing - mary kom - Fly weight round of 32
Tokyo olympics 2020, Day 3: boxing - mary kom - Fly weight round of 32
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 2:54 PM IST

टोक्यो: लंदन ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कोम ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कोम ने कोकुजिकाम एरिना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नांडेज़ को 4-1 से हराया.

मैरी कोम को मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. मैरी ओलंपिक मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज हैं.

टोक्यो: लंदन ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कोम ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कोम ने कोकुजिकाम एरिना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नांडेज़ को 4-1 से हराया.

मैरी कोम को मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. मैरी ओलंपिक मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज हैं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.