ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक 2020: 58 साल की उम्र में ओलंपिक मेडल - Olympic medal at the age of 58

कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है.

58 साल की उम्र में ओलंपिक मेडल  कुवैत  अब्दुल्ला अलरशीदी  निशानेबाजी  कांस्य पदक  bronze medal  Shooting  abdullah alrshidy  Kuwait  Olympic medal at the age of 58
कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:48 PM IST

हैदराबाद: कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है. उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर रिटायर्ड जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं. इस निशानेबाज ने यह हैरतअंगेज कारनामा किया है.

बता दें, सात बार के ओलंपियन ने सोमवार को पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. यही नहीं पदक जीतने के बाद उन्होंने साल 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया, जब वह 60 पार हो चुके होंगे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 4: पदक तालिका में किस देश को अब तक कितने मेडल

उन्होंने असाका निशानेबाजी रेंज पर ओलंपिक सूचना सेवा से कहा, मैं 58 साल का हूं. सबसे बूढ़ा निशानेबाज और यह कांस्य मेरे लिए सोने से कम नहीं. मैं इस पदक से बहुत खुश हूं, लेकिन उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतूंगा.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पांचवें दिन का कार्यक्रम

उन्होंने कहा, मैं बदकिस्मत हूं कि स्वर्ण नहीं जीत सका, लेकिन कांस्य से भी खुश हूं. ईंशाअल्लाह अगले ओलंपिक में, पेरिस में 2024 में स्वर्ण पदक जीतूंगा. मैं उस समय 61 साल का हो जाऊंगा और स्कीट के साथ ट्रैप में भी उतरूंगा.

हैदराबाद: कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है. उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर रिटायर्ड जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं. इस निशानेबाज ने यह हैरतअंगेज कारनामा किया है.

बता दें, सात बार के ओलंपियन ने सोमवार को पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. यही नहीं पदक जीतने के बाद उन्होंने साल 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया, जब वह 60 पार हो चुके होंगे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 4: पदक तालिका में किस देश को अब तक कितने मेडल

उन्होंने असाका निशानेबाजी रेंज पर ओलंपिक सूचना सेवा से कहा, मैं 58 साल का हूं. सबसे बूढ़ा निशानेबाज और यह कांस्य मेरे लिए सोने से कम नहीं. मैं इस पदक से बहुत खुश हूं, लेकिन उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतूंगा.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पांचवें दिन का कार्यक्रम

उन्होंने कहा, मैं बदकिस्मत हूं कि स्वर्ण नहीं जीत सका, लेकिन कांस्य से भी खुश हूं. ईंशाअल्लाह अगले ओलंपिक में, पेरिस में 2024 में स्वर्ण पदक जीतूंगा. मैं उस समय 61 साल का हो जाऊंगा और स्कीट के साथ ट्रैप में भी उतरूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.