टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक 2020 में रोइंग के पहले और ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स हीट 2 पुरुष के वर्ग में रेपचाज राउंड में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई है.
भारतीय टीम में अर्जुन जाट और अरविंद सिंह थे जिन्होंने 6 मिनट 40 सेकेंड में ये रेस पूरी की.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर
इस राउंड में आयर्लैंड की टीम ने 6 मिनट 23 सैकेंड के समय में पहला स्थान हासिल किया, चेक रिपब्लिक ने 6 मिनट 28 सैकेंड में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं पोलैंड ने 6 मिनट 31 सैकेंड और यूक्रेन ने 6 मिनट 36 सैकेंड में तीसरी और चैथा स्थान हासिल किया.
इन सभी देशों ने अगले राउंड में जगह बनाई है तो वहीं भारत और 6 मिनट 42 सैकेंड में रेस पूरी करने वाला उरुगुवे को रेपचाज राउंड में जाना पड़ेगा.