ETV Bharat / sports

मैं सेना से हूं और हम सरेंडर नहीं करते : मुक्केबाज सतीश - मुक्केबाजी

टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के बाखोदिर जालोलोव के हाथों हारने के बावजूद मुक्केबाज सतीश कुमार भारत के हीरो बने थे.

Boxer Satish kumar  भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020  बॉक्सिंग  मुक्केबाजी  boxing
मुक्केबाज सतीश कुमार
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 5:59 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार के सिर पर दो गहरे कट थे. उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान चोट भी लगी थी और उनका क्वार्टर फाइनल में खेलना तय नहीं लग रहा था. हालांकि, सतीश ने बाउट में हिस्सा लेने का फैसला किया और उन्होंने अपने विपक्षी मुक्केबाज के अलावा कई लोगों के दिल जीते.

सतीश ने लखनऊ से आईएएनएस से कहा, जालोलोव ने मुझे गले लगाकर कहा कि आप सच्चे योद्धा हैं. बॉक्सिंग में कई उतार-चढ़ाव आते है. मुझे पता था कि वो बाउट देश के लिए जरूरी थी.

यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: केएल राहुल की बड़ी छलांग, कोहली पांचवें नंबर पर बरकरार

उन्होंने कहा, मैं भारत को एक और पदक दिला सकता था. मेरे पिता ने भी मुझे नतीजे की परवाह किए बिना रिंग में उतरने के लिए प्रेरित किया. मैं सेना का व्यक्ति हूं और हम सरेंडर नहीं करते. एक जूनुन था, लड़ने का बस.

सतीश ने कहा, मुझे खुशी है कि हारने के बावजूद लोगों ने मुझे प्यार दिया और इस तरह बधाई दी. जैसे मैंने बाउट जीती हो, लेकिन मैं आश्वासन दिलाता हूं कि अगली बार पदक लाने के लिए काफी मेहनत करूंगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Lords में Team India की पार्टी, धमाचौकड़ी का वीडियो आया सामने

यूपी के मुक्केबाज ने एथलीटों का समर्थन करने के लिए सरकार की सराहना की. सतीश ने कहा, सरकार से हमें जिस तरह का सम्मान मिल रहा है, उससे मैं अभिभूत हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हम लोगों से अलग से बात की और टोक्यो में हमारे प्रदर्शन पर हम लोगों का समर्थन किया. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी हमारे लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं और मैं इन सभी को हम लोगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार के सिर पर दो गहरे कट थे. उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान चोट भी लगी थी और उनका क्वार्टर फाइनल में खेलना तय नहीं लग रहा था. हालांकि, सतीश ने बाउट में हिस्सा लेने का फैसला किया और उन्होंने अपने विपक्षी मुक्केबाज के अलावा कई लोगों के दिल जीते.

सतीश ने लखनऊ से आईएएनएस से कहा, जालोलोव ने मुझे गले लगाकर कहा कि आप सच्चे योद्धा हैं. बॉक्सिंग में कई उतार-चढ़ाव आते है. मुझे पता था कि वो बाउट देश के लिए जरूरी थी.

यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: केएल राहुल की बड़ी छलांग, कोहली पांचवें नंबर पर बरकरार

उन्होंने कहा, मैं भारत को एक और पदक दिला सकता था. मेरे पिता ने भी मुझे नतीजे की परवाह किए बिना रिंग में उतरने के लिए प्रेरित किया. मैं सेना का व्यक्ति हूं और हम सरेंडर नहीं करते. एक जूनुन था, लड़ने का बस.

सतीश ने कहा, मुझे खुशी है कि हारने के बावजूद लोगों ने मुझे प्यार दिया और इस तरह बधाई दी. जैसे मैंने बाउट जीती हो, लेकिन मैं आश्वासन दिलाता हूं कि अगली बार पदक लाने के लिए काफी मेहनत करूंगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Lords में Team India की पार्टी, धमाचौकड़ी का वीडियो आया सामने

यूपी के मुक्केबाज ने एथलीटों का समर्थन करने के लिए सरकार की सराहना की. सतीश ने कहा, सरकार से हमें जिस तरह का सम्मान मिल रहा है, उससे मैं अभिभूत हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हम लोगों से अलग से बात की और टोक्यो में हमारे प्रदर्शन पर हम लोगों का समर्थन किया. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी हमारे लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं और मैं इन सभी को हम लोगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.