न्यूयॉर्क: लौरा सीगमंड और वेरा ज्वोनारेवा ने शुक्रवार को जू यिफान और निकोल मेलिचार के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत के साथ महिला यूएस ओपन युगल का टाइटल जीत लिया है.
ज्वोनारेवा ने अपना पहला यूएस ओपन डबल्स खिताब नाथाली देची के साथ 2006 में जीता था, जबकि ये सीगमंड के लिए पहला मेजर महिला युगल खिताब जीता है.
यूएस ओपन की आधिकारिक वेबसाइट ने ज्वोनारेवा के हवाले से कहा, "यह मेरे लिए खास दो हफ्ते हैं क्योंकि मैं लंबे समय से दौरे से दूर रही हूं. मैंने बहुत सारे बैक-टू-बैक मैच नहीं खेले हैं, मैं कहूंगी कि एक ही टूर्नामेंट में शायद. मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक ये है कि मैं लॉरा के साथ कोर्ट में अपने समय का आनंद ले रही थी, "
उन्होंने कहा, "लौरा सिगमंड ने मुझे कोर्ट में अच्छा महसूस कराया. वो बहुत हेल्पफुल थी. मुझे लगता है कि हमें कुछ कठिन मैचों के जरिए मदद मिली."
सीगमंड ने इससे पहले मेट पैविक के साथ 2016 यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था.
बता दें कि इधर यूएस ओपन के महिला सिंग्ल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसमें नाओमी ओसाका और विक्टोरिया आजरेंका अपनी-अपनी दावोदारी पेश करेंगी. वहीं पुरूष सिंगल्स में डॉमिनिक थीम और अलेक्जेंडर ज्वेरेव का आमना सामना होगा.