शेनझेन (चीन): मौजूदा चैंपियन यूक्रेन की एलिना स्वीतोलीना ने बेलिंडा बेनकिक को हराकर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया. फाइनल में स्वीतोलीना का सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वीतोलीना ने स्विट्जरलैंड की बेनकिक के खिलाफ मुकाबले में उतरी, लेकिन 56 मिनट तक चले इस मुकाबले के दौरान स्वीतोलीना जब चोटिल थीं, तभी बेनकिक चोटिल हो गई और वह मैच से हट गईं.
25 वर्षीय स्वीतोलीना ने पिछले साल सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के रूप में अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता था और अब वह इस अपनी पहली खिताब की तलाश में हैं.
वहीं, दूसरी ओर बार्टी पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पहुंची है, उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था और वह जून में नंबर वन बनी थी.