ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस: दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली हार रद हुआ विंबलडन - Wimbledon news

एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, 'हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद किया जाता है.'

wimbeldon
wimbeldon
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:43 PM IST

लंदन: विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद कर दिया गया है. ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (एईएलटीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.

एईएलटीसी ने बुधवार को कहा है कि यह टूर्नामेंट अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा. 1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नामेंट रद किया गया है. इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद किया गया था.

  • It is with great regret that the AELTC has today decided that The Championships 2020 will be cancelled due to public health concerns linked to the coronavirus epidemic.

    The 134th Championships will instead be staged from 28 June to 11 July 2021.https://t.co/c0QV2ymGAt

    — Wimbledon (@Wimbledon) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, "हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद किया जाता है जिसका कारण कोरोनावायरस है. 134वीं चैम्पियनशिप अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच खेली जाएगी."

बयान में कहा गया है कि, "इसके रद्द होने का परिणाम इससे जुड़े लोग, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, पर क्या होगा, हमने इस बारे में सोच लिया है और इसके लिए हम रणनीति बना रहे हैं. यह लॉयल स्टाफ पर भी लागू होता है जिनके साथ हम जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं."

लंदन: विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद कर दिया गया है. ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (एईएलटीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.

एईएलटीसी ने बुधवार को कहा है कि यह टूर्नामेंट अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा. 1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नामेंट रद किया गया है. इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद किया गया था.

  • It is with great regret that the AELTC has today decided that The Championships 2020 will be cancelled due to public health concerns linked to the coronavirus epidemic.

    The 134th Championships will instead be staged from 28 June to 11 July 2021.https://t.co/c0QV2ymGAt

    — Wimbledon (@Wimbledon) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, "हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद किया जाता है जिसका कारण कोरोनावायरस है. 134वीं चैम्पियनशिप अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच खेली जाएगी."

बयान में कहा गया है कि, "इसके रद्द होने का परिणाम इससे जुड़े लोग, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, पर क्या होगा, हमने इस बारे में सोच लिया है और इसके लिए हम रणनीति बना रहे हैं. यह लॉयल स्टाफ पर भी लागू होता है जिनके साथ हम जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.